कोरोना संकट के बीच श्री माता वैष्णो देवी मंदिर श्राइन बोर्ड (Vaishno Devi Shrine Board) ने सांप्रदायिक सौहार्द और एकता की एक अनूठी मिसाल पेश की है। रमजान के दौरान कोरोना संकट के दौरान कटरा के क्वारन्टीन सेन्टर में रह रहे मुलमानों के लिए वैष्णो देवी मंदिर बोर्ड ने सहरी और इफ्तारी का विशेष प्रबंधन किया है। आपको बता दें कि इससे पहले श्राइन बोर्ड ने कोरोना से जंग लड़ने के लिए 1.5 करोड़ की धनराशि दान की थी।
वैज्ञानिकों ने सुझाया ‘50 दिन बंद, 30 दिन छूट’ का फॉर्मूला
दरअसल, कोरोना संकट के चलते श्राइन बोर्ड के आशीर्वाद भवन को क्वारन्टीन सेंटर में बदला गया है। जहां करीब 500 मुसलमानों को क्वारन्टीन में रखा गया है। इस दौरान श्राइन बोर्ड ने इनके रहने से लेकर भोजन-पानी की पूरी व्यवस्था की है।
श्री माता वैष्णो देवी श्राइन बोर्ड के सीईओ रमेश कुमार ने बताया, “हमें मालूम चला कि क्वारैंटाइन सेंटर में रहने वाले मुस्लिम रमजान के महीने में रोजा रख रहे हैं। उन्हें सुबह और शाम (सहरी और इफ्तारी) भोजन की जरूरत होती है। इसलिए, हमने अपने शेड्यूल में उनकी जरूरतों को देखते हुए तुरंत बदल दिया और उनकी सहरी और इफ्तारी का प्रबंध किया। अब ईद पर भी उन्हें स्पेशल खाना खिलाने की कोशिश कर रहे हैं।”
63 साल पहले जिस घर को छोड़ा, लॉकडाउन के कारण घर लौटा शख्स; पोता है गाँव का प्रधान लेकिन….
Vaishno Devi Shrine Board:
#Watch | Vaishno Devi Shrine prepares sehri, iftari for 500 Muslims amid Ramzan. pic.twitter.com/jPSFWulQzx
— Hindustan Times (@htTweets) May 22, 2020