63 साल पहले जिस घर को छोड़ा, लॉकडाउन के कारण घर लौटा शख्स ; पोता है गाँव का प्रधान लेकिन…..

Person who left home 63 years ago, returned home due to lockdown

Lockdown : एक आदमी जो साठ साल पहले घर छोड़कर चला गया था, तालाबंदी के संकट में असहाय होकर लौट आया, तो उसकी पत्नी और बच्चों ने उसके लिए घर के सभी दरवाजे बंद कर दिए।

उत्तरकाशी जिले के जेस्तवाड़ी गांव के 80 साल के सूरत सिंह चौहान का अपने घर लौटने पर परिवार के सदस्यों ने यह कहते हुए स्वागत नहीं किया कि उन्होंने इन सभी वर्षों में परिवार का ध्यान नहीं रखा। जब चौहान 18 साल के थे, तब वह अपनी 16 साल की पत्नी और दो छोटे बच्चों को बेसहारा छोड़ घर से चले गए थे। चौहान की पत्नी बुग्ना देवी आज अब 78 वर्ष की हो चुकी हैं।

बुगना देवी के दो बेटे त्रेपन सिंह की उम्र 63 साल और कल्याण सिंह की उम्र 61 साल है, दोनों अपनी माँ के साथ ही रहते हैं । वहीं स्थानीय राजस्व अधिकारी वीरेंद्र सिंह रावत ने कहा कि जब विभिन्न राज्यों के प्रवासी घर लौटे, तो चौहान भी उत्तराखंड लौट आए। उन्होंने अपना नाम हिमाचल प्रदेश प्रशासन में लिखवा लिया।

Lockdown : अनुरोध किया कि उसे वापस नहीं

उनके परिवार को यह भी बताया गया कि चौहान रविवार को हिमाचल से लौटेंगे, लेकिन परिवार के सदस्यों ने प्रशासन से कहा कि वे घर में उनका स्वागत नहीं करेंगे। राजस्व अधिकारी ने कहा कि चौहान का एक पोता जेस्टवाड़ी गांव का प्रधान है।

प्रधान पोते ने स्थानीय प्रशासन से संपर्क किया और अनुरोध किया कि उसे वापस नहीं बुलाया जाए। बुगना देवी ने कहा कि ऐसे व्यक्ति को लेने का कोई मतलब नहीं है जिसने इतने सालों तक हमारी परवाह नहीं की। उन्होंने कहा कि उसे अब उसका चेहरा भी याद नहीं है। अपने घर छोड़ने के बीस साल बाद, किसी ने बुगना देवी को बताया था कि उसने उसे सोलन, हिमाचल में देखा था। परिवार के लोग चौहान की खोज करते रहे और उनसे घर लौटने का अनुरोध किया। लेकिन उसने इन बातों पर ध्यान नहीं दिया और आज खाली हाथ लौटने को मजबूर हुआ ।

Facebook
Twitter
LinkedIn
मुफ्त मिल सकता है 69,990 रुपये का iphone 14, Paytm का जैकपॉट धमाका ऑफर इन मोबाइलों पर नहीं चलेगा Whatsapp, 24 October से बंद होने जा रहा है GOOGLE PIXEL 8 मिल रहा इतना सस्ता, ऐसे उठाएं फायदा 15,999 रुपए में मिल रहा 43 इंच वाला ये Smart TV इस खिलाडी ने नाम दर्ज़ हुआ T20 क्रिकेट में सबसे तेज़ Half Century लगाने का रेकॉर्ड