शर्मनाक : कोरोना पर भारी पड़ी पेट की भूख ,रेलवे स्टेशन पर मजदूरों ने लूटे खाने के पैकेट , देखें वायरल वीडियो

Delhi railway station : laborers looted packets of food

Delhi railway station : देशव्यापी तालाबंदी के दौरान फंसे हुए मजदूरों को वापस घर पहुंचाने के लिए रेलवे ने श्रमिक स्पेशल ट्रेनें चलाई हैं। इस बीच, पुरानी दिल्ली रेलवे स्टेशन की तस्वीरों ने प्रशासनिक व्यवस्था को उजागर कर उनकी पोल खोल कर रख दी है।

 दरअसल, शुक्रवार को पुरानी दिल्ली रेलवे स्टेशन के प्लेटफॉर्म नंबर -13 पर सैकड़ों मजदूरों ने खाने के पैकेट और पानी की बोतलें लूटी, इस दौरान इन मजदूरों ने सोशल डिस्टेंसिंग पालन की धज्जियां उड़ाई। इस घटना के दौरान कोई जीआरपी या आरपीएफ नजर नहीं आई। आपको बता दें कि वर्तमान में पुरानी दिल्ली रेलवे स्टेशन से केवल श्रमिक ट्रेनें ही चल रही हैं।

Delhi railway station : Watch video

Facebook
Twitter
LinkedIn
मुफ्त मिल सकता है 69,990 रुपये का iphone 14, Paytm का जैकपॉट धमाका ऑफर इन मोबाइलों पर नहीं चलेगा Whatsapp, 24 October से बंद होने जा रहा है GOOGLE PIXEL 8 मिल रहा इतना सस्ता, ऐसे उठाएं फायदा 15,999 रुपए में मिल रहा 43 इंच वाला ये Smart TV इस खिलाडी ने नाम दर्ज़ हुआ T20 क्रिकेट में सबसे तेज़ Half Century लगाने का रेकॉर्ड