इटली को पीछे कर कोरोना संक्रमण के मामले में दुनिया में छठे स्थान पर पहुंचा भारत, 24 घंटे में 9971 नए मामले

Coronavirus cases in India has overtaken Italy as the 6th worst-affected country

भारत में कोरोना संक्रमितों के ग्राफ में पिछले 3 दिनों में बड़ा उछाल देखने को मिला है। पिछले 24 घंटे में कोरोना के सर्वाधिक 9971 नए पॉजिटिव केस सामने आए हैं, जबकि 287 मरीजों की मौत हो गई है। दुनिया में कोरोना से प्रभावित टॉप 10 देशों की सूची में भारत ने इटली को पछाड़ छठे स्थान पर पहुंच गया है। आपको बता दें कि इटली में कोरोना संक्रमण के 2,34,801 कुल मामले सामने आ चुके हैं।

केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय द्वारा रविवार सुबह को जारी किए गए के आंकड़ो के अनुसार, अब तक देशभर में कोरोना के कुल मरीजों की संख्या 2,46,628 हो गई है, जिनमें से 6,929 कोरोना संक्रमित मरीजों की मौत हो चुकी है।

हालांकि, भारत में कोरोना संक्रमित मरीजों के रिकवरी रेट में लगातार सुधार होते जा रहा है। भारत में कोरोना संक्रमण के 1,20,406 एक्टिव केस हैं, जबकि 1,19,292 मरीज रिकवर हो चुके हैं।

वैज्ञानिकों ने सुझाया ‘50 दिन बंद, 30 दिन छूट’ का फॉर्मूला

कोरोना से सबसे ज्यादा प्रभावित 4 राज्यों के हाल (केंद्रशासित प्रदेशों को मिलाकर)

भारत में कोरोना से सबसे ज्यादा प्रभावित राज्य महाराष्ट्र में संक्रमितों का आकंड़ा 82 हजार के पार पहुंच चुका है। यहां पिछले 24 घंटे में महाराष्ट्र में कोरोना संक्रमण के 2739 नए मामले सामने आए हैं। जिसके बाद महाराष्ट्र में संक्रमितों की संख्या बढ़कर 82,968 हो गई है, जिनमें से 37,390 लोग रिकवर हो चुके हैं, जबकि 2969 लोगों की मौत हो चुकी है।

कोरोना संक्रमण से दूसरा सबसे प्रभावित राज्य तमिलनाडु हैं। यहां कोरोना संक्रमण के कुल 30,152 पॉजिटिव केस सामने आए हैं, जिनमें से 13,506 एक्टिव केस हैं। 16,395 मरीज रिकवर हो चुके हैं और 251 मरीजों की मौतें हो चुकी है।

6 फीट की सोशल डिस्टेंसिंग पर्याप्त नहीं, कोरोना 18 फीट दूर तक ऐसे जा सकता है…

देश की राजधानी दिल्ली (UT) में कोरोना का कहर लगातार जारी है। दिल्ली में अब तक संक्रमण के 28 हजार के करीब मामले आ चुके हैं। जिनमें से 16,229 एक्टिव केस हैं और 10,664 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं, जबकि 761 लोगों की मौत हो गई है।

वहीं, चौथे सबसे ज्यादा प्रभावित राज्य गुजरात में अब तक 19,592 पॉजिटिव केस सामने आ चुके हैं। जिनमें से 5057 एक्टिव केस हैं और 13,316 लोग ठीक हो चुके हैं। गुजरात में अब तक 1219 कोरोना संक्रमितों की मौत हो चुकी है।

भारत में कोरोना वायरस से जुडी लेटेस्ट ख़बरें और आंकड़े जानने के लिए यहाँ CLICK करें – Coronavirus India Update

इस देश में अबतक कोरोना से एक भी मौत नहीं हुई, चीन के इतने करीब होकर भी आखिर कैसे….

Facebook
Twitter
LinkedIn
मुफ्त मिल सकता है 69,990 रुपये का iphone 14, Paytm का जैकपॉट धमाका ऑफर इन मोबाइलों पर नहीं चलेगा Whatsapp, 24 October से बंद होने जा रहा है GOOGLE PIXEL 8 मिल रहा इतना सस्ता, ऐसे उठाएं फायदा 15,999 रुपए में मिल रहा 43 इंच वाला ये Smart TV इस खिलाडी ने नाम दर्ज़ हुआ T20 क्रिकेट में सबसे तेज़ Half Century लगाने का रेकॉर्ड