CRPF के जवान ने CPR देकर बचाई जान, वीडियो देख गृह मंत्री ने मिलने बुलाया

CRPF

दिल्ली में जनकपुरी के डाबरी मोड़ मेट्रो स्टेशन पे CRPF जवान ने एक मुसाफिर को CPR देकर उसकी जान बचाई। यात्री की तबियत अचानक बिगड़ जाने के कारण वह जमीन पर गिर गया था। इस घटना का CCTV फुटेज देख कर गृह मंत्री अमित शाह ने सीआरपीएफ जवान की प्रशंसा की और जवान से मिलने की इच्छा जाहिर की।

मेट्रो स्टेशन के इंट्री चेक पॉइंट पर एक व्यक्ति की अचानक तबियत बिगड़ गयी और वह जमीन पर गिर पड़ा। यह देख चेक पॉइंट पर मौजूद जवान ने जल्दी से दौड़ लगायी तो पाया कि उसकी सांसे बंद हैं। जिसके बाद जवान ने फौरन उसे CPR दिया। जिसके बाद व्यक्ति की दोबारा सांस चलने लगी।

गृह मंत्री ने CRPF जवान ट्वीट कर प्रशंसा की

इस घटना का वीडियो देखकर अमित शाह ने लिखा, “यह वीडियो देखने के बाद! मातृभूमि और मानवता की सेवा के प्रति उनकी अटूट प्रतिबद्धता के लिए हमारे सीएपीएफ कर्मियों पर गर्व है। डीजी CISF को सूचित किया है कि, मैं इस बहादुर और सतर्क कर्मी से मिलना चाहूँगा जिन्होंने एक अनमोल जीवन बचाया।”

यह भी पढ़ें: Raso: मॉडर्न अंदाज में शूट हुआ यह पहाड़ी गाना यूट्यूब पर जीत रहा है लोगों का दिल

Facebook
Twitter
LinkedIn
999 रुपए में मिल रही Bluetooth Calling Watch, बैटरी बैकअप भी शानदार WhatsApp के Deleted मैसेज ऐसे करें Recover Airtel पर भारी पड़ा Jio, 249 रुपए में दे रहा 28 दिन की Validity ​महावीर जयंती: भगवान महावीर का जीवन और शिक्षाएँ​ सबसे सस्ते 5G मोबाइल की कीमत क्या है?