दिल्ली में जनकपुरी के डाबरी मोड़ मेट्रो स्टेशन पे CRPF जवान ने एक मुसाफिर को CPR देकर उसकी जान बचाई। यात्री की तबियत अचानक बिगड़ जाने के कारण वह जमीन पर गिर गया था। इस घटना का CCTV फुटेज देख कर गृह मंत्री अमित शाह ने सीआरपीएफ जवान की प्रशंसा की और जवान से मिलने की इच्छा जाहिर की।
मेट्रो स्टेशन के इंट्री चेक पॉइंट पर एक व्यक्ति की अचानक तबियत बिगड़ गयी और वह जमीन पर गिर पड़ा। यह देख चेक पॉइंट पर मौजूद जवान ने जल्दी से दौड़ लगायी तो पाया कि उसकी सांसे बंद हैं। जिसके बाद जवान ने फौरन उसे CPR दिया। जिसके बाद व्यक्ति की दोबारा सांस चलने लगी।
गृह मंत्री ने CRPF जवान ट्वीट कर प्रशंसा की
इस घटना का वीडियो देखकर अमित शाह ने लिखा, “यह वीडियो देखने के बाद! मातृभूमि और मानवता की सेवा के प्रति उनकी अटूट प्रतिबद्धता के लिए हमारे सीएपीएफ कर्मियों पर गर्व है। डीजी CISF को सूचित किया है कि, मैं इस बहादुर और सतर्क कर्मी से मिलना चाहूँगा जिन्होंने एक अनमोल जीवन बचाया।”
Just came across this video!
— Amit Shah (@AmitShah) January 22, 2021
So proud of our CAPF personnel for their unwavering commitment towards serving the motherland and humanity. Have informed DG CISF that, I would like to meet this brave and vigilant @CISFHQrs personnel who saved a precious life. https://t.co/n8sLhxCxLt
यह भी पढ़ें: Raso: मॉडर्न अंदाज में शूट हुआ यह पहाड़ी गाना यूट्यूब पर जीत रहा है लोगों का दिल