Chamoli Accident: कल्याणकारी योजना में शामिल होंगे चमोली हादसे का शिकार हुए पीड़ित परिवार

Chamoli Accident: उत्तराखंड के चमोली में नमामि गंगे प्रोजेक्ट में भीषण हादसा हुआ। नमामि गंगे प्रोजेक्ट के सीवरेज पंपिंग स्टेशन पर करेंट के झटकों से एक झटके में 16 लोगों की मौत हुई । वहीं 11 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। इस दिल दहला देने वाली घटना ने पूरे प्रदेश को झकझोर कर रख दिया है। हादसे का शिकार हुए अधिकतर लोगों की आर्थिक स्थिति कमजोर है जिसके तहत अब सरकार की कल्याणकारी कारी योजना का लाभ मृतकों के बच्चों को दिया जाएगा।

चमोली में एसटीपी की चपेट में आने से जान गवां चुके पीड़ित परिवारों के बच्चों की सूची बाल आयोग के द्वारा तैयार करी जाएगी। बता दें हादसे का शिकार हुए मृतकों के अधिकतर परिवारों की आर्थिक स्थित कमजोर है। इसके तहत बाल आयोग पीड़ितों के बच्चों की सूची तैयार करेगा। जिससे पीड़ित परिवारों के बच्चों को हर माह सहायता मिल सके।

यह भी पढ़े : नमामि गंगे प्रोजेक्ट की साइट पर करंट लगने से 15 लोगों की मौत, कई झुलसे

उत्तराखंड बाल अधिकार संरक्षण आयोग की अध्यक्ष ‘डा. गीता खन्ना’ ने बताया एसटीपी की चपेट में आने से 16 लोगों की मोत हुई है। जिनमें ऐसे लोग भी शामिल हैं, जिनके छोटे बच्चे हैं। अधिकतर परिवाटों की आर्थिक स्थित कमजोर है। बच्चों को हर माह सहायता मिल सके। सरकार की कई योजनाएं ऐसी हैं जिनमें बच्चों के भरण पोषण के लिए हर माह आर्थिक सहायता दी जाती है।

Facebook
Twitter
LinkedIn
मुफ्त मिल सकता है 69,990 रुपये का iphone 14, Paytm का जैकपॉट धमाका ऑफर इन मोबाइलों पर नहीं चलेगा Whatsapp, 24 October से बंद होने जा रहा है GOOGLE PIXEL 8 मिल रहा इतना सस्ता, ऐसे उठाएं फायदा 15,999 रुपए में मिल रहा 43 इंच वाला ये Smart TV इस खिलाडी ने नाम दर्ज़ हुआ T20 क्रिकेट में सबसे तेज़ Half Century लगाने का रेकॉर्ड