रानीखेत अपनी स्थापना की 151वीं वर्षगांठ ( Ranikhet establishment day ) मनाने जा रहा है। इस अवसर पर जिला प्रशासन 23 और 24 जनवरी 2021 को रानीखेत में दो दिवसीय कार्यक्रम आयोजित कर रहा है। कार्यक्रम के दौरान विभिन्न साहसिक गतिविधियाँ आयोजित की जाएंगी, जिसमे हॉट एयर बैलून राइड, माउंटेन बाइकिंग आदि कार्यक्रम किये जायेंगे।
Ranikhet is celebrating 151 years of its establishment. On this occasion, District administration is organising a two-day event in Ranikhet, from January 23-24, 2021. Various adventure activities will be conducted during the event, like Hot Air Balloon Ride, Mountain Biking, etc. pic.twitter.com/AGdnrRxaYb
— Uttarakhand Tourism (@UTDBofficial) January 21, 2021
उत्तराखंड के अल्मोड़ा जिले में स्थित रानीखेत समुद्र तल से 1869 मीटर (6132 फीट) की ऊंचाई पर है। देवदार और बलूत के वृक्षों से घिरा रानीखेत बहुत ही रमणीक हिल स्टेशन है। प्राकृतिक सौंदर्य से भरपूर यहाँ की वादियाँ पर्यटकों के आकर्षण का मुख्य केंद्र रहा है।
ब्रिटिश सरकार ने 1869 को रानीखेत में कुमाऊं रेजिमेंट के मुख्यालय की स्थापना की और हिल स्टेशन के रूप में इसे अपनाया जाने लगा। ब्रिटिश राज के दौरान एक समय में इसे शिमला के स्थान पर भारत सरकार के ग्रीष्मकालीन मुख्यालय के रूप में भी प्रस्तावित किया गया था।
रानीखेत नाम की उत्पत्ति
रानीखेत नाम एक स्थानीय लोककथा से लिया गया है, जिसमें कहा गया है कि इसी स्थान पर कत्यूरी राजा सुधारदेव ने अपनी रानी का दिल जीत लिया था। इस क्षेत्र को उन्होंने बाद में अपने निवास के लिए भी चुना, हालांकि इस क्षेत्र में कोई महल स्थित नहीं है।
यह भी पढ़े : पर्यटको के आकर्षण का केंद्र बन चुके टिहरी के डोबरा-चांठी पुल के पीछे है स्थानीय ग्रामीणों का दशकों का संघर्ष