BK Samant: पंचेश्वर डैम बनने से पहाड़ के लोगों की वेदना को व्यक्त करता ये गीत आपको भावुक कर देगा

BK Samant new song released

उत्तराखंड में अपने गीतों से अलग पहचान बना चुके बी.के. सामंत (BK Sawant) आज किसी परिचय के मोहताज नहीं है। वह जो भी गाना लिखते हैं वह सुपरहिट हो जाता है। इसी कड़ी में उनका नया गाना ‘पंचेश्वर बांध’ उत्तराखंड में बन रहे पंचेश्वर बांध से स्थानीय लोगों में उत्पन्न होने वाली पीड़ा को उजागर करता है। इस मार्मिक गीत में स्थानीय पर्यावरण और संस्कृति में पड़ रहे असर को लोकगायक बीके सावंत ने खूबसूरत ढंग से अपने शब्दों में पिरोया है। जिसके बोल कुछ ऐसे हैं

‘डुबी जाला घर द्वार, डुबी जाला खेत,
डांडा-कांणा बाटा सब होलि बस रेत’ 

पहाड़ की संस्कृति और पर्यावरण के संरक्षण को समर्पित ये गीत आपको भावुक कर देगा। स्थानीय लोगों की हृदय की वेदना को व्यक्त करता ये मार्मिक गीत श्रीकुंवर एंटरटेनमेंट के बैनर तले बना है। इस गीत के बोल सच में सराहनीय है। आपको बता दें इससे पहले लोकगायक बी.के. सामंत ‘थल की बाजारा’, बिंदुली, ओ मेरो पहाड़ा और तू ए जा ओ पहाड़ जैसे गीत से सोशल मीडिया में काफी सुर्खियां बटोर चुके हैं।

अब तक 1.5 लाख से ज्यादा लोग देख चुके हैं यह वीडियो

यह मार्मिक गीत दर्शकों को काफी पसंद आ रहा है। इस गाने की पॉपुलरिटी (Popularity) का अंदाजा आप इसे मिल रहे व्यूज (Views) से लगा सकते हैं। 1 जनवरी को अपलोड हुए इस वीडियो को अब तक 1.5 लाख से ज्यादा लोग देख चुके हैं और ये आंकड़ा दिन-ब-दिन बढ़ता ही जा रहा है।

Watch Video: Pancheshwar Bandh Song

यह भी पढ़े :Narendar Singh Negi : उत्तराखंड के लोक गायक नरेंद्र सिंह नेगी जी का गाना हुआ सुपर हिट

Facebook
Twitter
LinkedIn
मुफ्त मिल सकता है 69,990 रुपये का iphone 14, Paytm का जैकपॉट धमाका ऑफर इन मोबाइलों पर नहीं चलेगा Whatsapp, 24 October से बंद होने जा रहा है GOOGLE PIXEL 8 मिल रहा इतना सस्ता, ऐसे उठाएं फायदा 15,999 रुपए में मिल रहा 43 इंच वाला ये Smart TV इस खिलाडी ने नाम दर्ज़ हुआ T20 क्रिकेट में सबसे तेज़ Half Century लगाने का रेकॉर्ड