Indian Army: जम्मू कश्मीर LOC में तैनात राष्ट्रीय राइफल के नायक निशांत शर्मा सीमा पार से हुई गोलीबारी में शहीद हो गए।
सोमवार को शहीद निशांत की अंतिम विदाई में जनसैलाब उमड़ पड़ा। शहादत के बाद से ही परिवार में कोहराम मचा हुआ है। जवान निशांत के शहीद होने पर यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ समेत तमाम नेताओं ने श्रद्धांजलि दी है। सीएम योगी ने परिजनों को 50 लाख व एक सरकारी नौकरी देने की घोषणा की है।
जम्मू में सर्वोच्च बलिदान देकर अपने कर्तव्यों का पालन करने वाले सहारनपुर निवासी सेना के जवान श्री निशान्त शर्मा जी के शौर्य और वीरता को नमन एवं भावभीनी श्रद्धांजलि।
— Yogi Adityanath (@myogiadityanath) January 24, 2021
आपकी कर्तव्यनिष्ठा एवं पराक्रम पर पूरे प्रदेश को गर्व है। शोक की इस घड़ी में @UPGovt शहीद के परिजनों के साथ है।
सोमवार को शहीद नायक निशांत शर्मा की अंतिम यात्रा में जनसैलाब उमड़ पड़ा। जब तक सूरज चांद रहेगा, निशांत तेरा नाम रहेगा, वंदेमातरम, भारत माता की जय, हिंदुस्तान जिंदाबाद, निशांत शर्मा अमर रहे… जैसे नारों की गूंज के साथ अंतिम विदाई दी गयी।
सहारनपुर के न्यू शारदानगर स्थित आवास से अंतिम यात्रा शुरू हुई और अंबाला रोड स्थित शिवपुरी श्मशान घाट पर संपन्न हुई। यहां दोपहर 12.50 बजे शहीद के भाई ऋषभ ने मुखाग्नि दी। अंतिम यात्रा के दौरान हिंदुस्तान जिंदाबाद के साथ पाकिस्तान मुर्दाबाद के भी नारे गूंजते रहे। उनका एक भाई शुभम शर्मा सेना में नायक के पद पर तैनात हैं।
उनका परिवार सहरानपुर के न्यू शारदानगर गली नंबर-41 में रहता है। 61 राष्ट्रीय राइफल में भर्ती नायक निशांत शर्मा जम्मू कश्मीर में तैनात थे। जिला सैनिक कल्याण बोर्ड के अधिकारी कर्नल मोहर सिंह ने बताया कि सीमा पार से हुई फायरिंग में नायक निशांत शर्मा 24 जनवरी को शहीद हो गए।
आतंकियों द्वारा पेट्रोलिंग के दौरान ग्रेनाइट हमले में निशांत शर्मा घायल हो गए थे। उसके बाद उधमपुर स्थित अस्पताल में उनका उपचार चल रहा था। उपचार के दौरान वह जिंदगी की जंग हार गए।
यह भी पढ़ें:स्क्वाड्रन लीडर विवेक गैरोला को दिया जाएगा वायु सेना मेडल