Viral Bus Video:सड़क पर सवारियों को लेकर दौड़ती बस की हवा में लहराई छत, लापरवाही का वीडियो वायरल

Viral Bus Video: महाराष्ट्र राज्य सड़क परिवहन निगम (MSRTC) की एक बस का वीडियो सार्वजनिक हुआ है जिसमें बस की छत का बाहरी हिस्सा एक तरफ से अलग होकर हवा में लहराता दिख रहा है। सोशल मीडिया पर वायरल हुए इस वीडियो ने जनता में चिंता पैदा कर दी है।

दरअसल, महाराष्ट्र राज्य सड़क परिवहन निगम (MSRTC) की एक बस का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हुआ है। जिसमें बस की छत का ऊपरी हिस्सा एक तरफ से अलग होकर हवा में लहराता दिख रहा है। सोशल मीडिया पर वायरल हुए इस वीडियो की अधिकारियों ने इसकी जांच शुरू कर दी है। एक अधिकारी ने बताया कि यह बस राज्य के गढ़चिरौली में थी और बस के रखरखाव के लिए जिम्मेदार एक कर्मचारी को निलंबित कर दिया गया है।

बता दें MSRTC (Maharashtra State Road Transport Corporation) के उपाध्यक्ष और प्रबंध निदेशक शेखर चन्ने ने बताया कि “बस गढ़चिरौली जिले के अहेरी डिपो की है। उन्होंने कहा कि घटना की जांच के आदेश दे दिए गए हैं। संबंधित अधिकारी के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है।” वहीं MSRTC के एक अन्य अधिकारी ने बताया कि बस की खराब हालत के लिए गढ़चिरौली में मैकेनिकल इंजीनियरिंग विभाग के एक अधिकारी को निलंबित कर दिया गया है।

देखें इस वायरल वीडियो को

सोशल मीडिया पर वायरल हुए इस वीडियो को देख जनता के बीच चिंता विषय पैदा हो गया है। जिसके बाद से लोगो वीडियो पर कमेंट के माध्यम से कई तरह के सवाल खड़े कर रहें हैं। जबकि कई लोग MSRTC का मजाक भी बना रहें हैं।

Facebook
Twitter
LinkedIn
मुफ्त मिल सकता है 69,990 रुपये का iphone 14, Paytm का जैकपॉट धमाका ऑफर इन मोबाइलों पर नहीं चलेगा Whatsapp, 24 October से बंद होने जा रहा है GOOGLE PIXEL 8 मिल रहा इतना सस्ता, ऐसे उठाएं फायदा 15,999 रुपए में मिल रहा 43 इंच वाला ये Smart TV इस खिलाडी ने नाम दर्ज़ हुआ T20 क्रिकेट में सबसे तेज़ Half Century लगाने का रेकॉर्ड