Viral Bus Video:सड़क पर सवारियों को लेकर दौड़ती बस की हवा में लहराई छत, लापरवाही का वीडियो वायरल

Viral Bus Video: महाराष्ट्र राज्य सड़क परिवहन निगम (MSRTC) की एक बस का वीडियो सार्वजनिक हुआ है जिसमें बस की छत का बाहरी हिस्सा एक तरफ से अलग होकर हवा में लहराता दिख रहा है। सोशल मीडिया पर वायरल हुए इस वीडियो ने जनता में चिंता पैदा कर दी है।

दरअसल, महाराष्ट्र राज्य सड़क परिवहन निगम (MSRTC) की एक बस का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हुआ है। जिसमें बस की छत का ऊपरी हिस्सा एक तरफ से अलग होकर हवा में लहराता दिख रहा है। सोशल मीडिया पर वायरल हुए इस वीडियो की अधिकारियों ने इसकी जांच शुरू कर दी है। एक अधिकारी ने बताया कि यह बस राज्य के गढ़चिरौली में थी और बस के रखरखाव के लिए जिम्मेदार एक कर्मचारी को निलंबित कर दिया गया है।

बता दें MSRTC (Maharashtra State Road Transport Corporation) के उपाध्यक्ष और प्रबंध निदेशक शेखर चन्ने ने बताया कि “बस गढ़चिरौली जिले के अहेरी डिपो की है। उन्होंने कहा कि घटना की जांच के आदेश दे दिए गए हैं। संबंधित अधिकारी के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है।” वहीं MSRTC के एक अन्य अधिकारी ने बताया कि बस की खराब हालत के लिए गढ़चिरौली में मैकेनिकल इंजीनियरिंग विभाग के एक अधिकारी को निलंबित कर दिया गया है।

देखें इस वायरल वीडियो को

सोशल मीडिया पर वायरल हुए इस वीडियो को देख जनता के बीच चिंता विषय पैदा हो गया है। जिसके बाद से लोगो वीडियो पर कमेंट के माध्यम से कई तरह के सवाल खड़े कर रहें हैं। जबकि कई लोग MSRTC का मजाक भी बना रहें हैं।

Facebook
Twitter
LinkedIn
999 रुपए में मिल रही Bluetooth Calling Watch, बैटरी बैकअप भी शानदार WhatsApp के Deleted मैसेज ऐसे करें Recover Airtel पर भारी पड़ा Jio, 249 रुपए में दे रहा 28 दिन की Validity ​महावीर जयंती: भगवान महावीर का जीवन और शिक्षाएँ​ सबसे सस्ते 5G मोबाइल की कीमत क्या है?