शोरूम से निकली इतने करोड़ की नई लैंबॉर्गिनी कार के 20 मिनट में उड़े परखच्चे

Newly bought Lamborghini wrecked in crash in just 20 minutes

नई कार पर खरोंच लगने पर भी दिल दुखता है। लेकिन जनाब दिल दुखाने का नहीं बल्कि बिखरने का है। जी हां यहां 20 मिनट पहले खरीदी गई लैंबोर्गिनी कार के परखच्चे उड़ गए। कल्पना कीजिए कि कार के मालिक का क्या हाल होगा ? इस घटना की तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो गई हैं। कार की तस्वीरें और घटना की जानकारी WYP रोड्स पुलिसिंग यूनिट ने ट्विटर पर साझा की। उन्होंने लिखा, ‘यह सिर्फ एक कार है! लेकिन इस ब्रांड न्यू लेम्बोर्गिनी (Lamborghini) कार को 20 मिनट पहले खरीदा गया था। तकनीकी खराबी के कारण यह लेन 3 में बंद हो गई। तभी पीछे से आई एक गाड़ी ने इसे टक्कर मार दी। ‘

बीबीसी की एक रिपोर्ट के अनुसार, इस लेम्बोर्गिनी हुराकन की कीमत 2 लाख पाउंड (भारतीय मुद्रा में लगभग 1.8 करोड़) है। पुलिस ने कहा कि ये न्यू लेम्बोर्गिनी कार 20 मिनट पहले शोरूम से निकली थी। लेकिन कुछ मैकेनिकल गड़बड़ी के कारण कार बीच सड़क पर रुक गई, जिसके बाद एक वैन ने इसे पीछे से टक्कर मार दी।

Facebook
Twitter
LinkedIn
999 रुपए में मिल रही Bluetooth Calling Watch, बैटरी बैकअप भी शानदार WhatsApp के Deleted मैसेज ऐसे करें Recover Airtel पर भारी पड़ा Jio, 249 रुपए में दे रहा 28 दिन की Validity ​महावीर जयंती: भगवान महावीर का जीवन और शिक्षाएँ​ सबसे सस्ते 5G मोबाइल की कीमत क्या है?