Buffalo Viral News: भैंस और युवक की जबरदस्त टक्कर को देख हँसी रोक पाना हुआ मुश्किल, आप भी देखें वीडियो

News Cover thumbnail (12)

Buffalo Viral News: भैंस और युवक की जबरदस्त टक्कर को देख हँसी रोक पाना हुआ मुश्किल, आप भी देखें वीडियो सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है , जिसे देख ये कहना गलत नहीं होगा कि ‘आ बैल मुझे मार’ लेकिन यहां बैल की जगह भैंस मारती हुई नजर आ रही है। वहीं इस वायरल वीडियो को देख अपनी हँसी रोक पाना मुश्किल है।

Buffalo Viral News: भैंस और युवक की जबरदस्त टक्कर को देख हँसी रोक पाना हुआ मुश्किल, आप भी देखें वीडियो दरससल, स्केटिंग करते युवक और भैंस का वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है। वीडियो में दिख रहा है कि एक लड़का सड़क पर स्केटिंग करता हुआ जा रहा है, और अपनी तेज रफ्तार से भैसों के झुंड के बीचों-बीचों से निकलना चाहता है। लेकिन सुना होगा न ‘अक्ल बड़ी या भैंस’ बस इस युवक के साथ भी यही देखने को मिला और परिणाम आप भी वायरल वीडियो को देख क्कर लगा सकते है।

यूजर्स वीडियो पर फनी कमेंट भी कर रहे हैं। एक यूजर ने लिखा है, चीटिंग करता है तू..चीटिंग, चीटिंग,चीटिंग। वहीं एक और यूजर ने लिखा है, जल्दी वहां से हटो, एक अन्य यूजर ने गई भैंस पानी में । 

Facebook
Twitter
LinkedIn
999 रुपए में मिल रही Bluetooth Calling Watch, बैटरी बैकअप भी शानदार WhatsApp के Deleted मैसेज ऐसे करें Recover Airtel पर भारी पड़ा Jio, 249 रुपए में दे रहा 28 दिन की Validity ​महावीर जयंती: भगवान महावीर का जीवन और शिक्षाएँ​ सबसे सस्ते 5G मोबाइल की कीमत क्या है?