Uttarakhand weather: प्रदेशभर में अगले चार दिनों तक बारिश का येलो अलर्ट जारी

Uttarakhand weather: प्रदेशभर में आगामी चार दिनों तक मानसून की एक्टिविटी तेज होने की संभावना है। जिसको लेकर मौसम विभाग ने आज शनिवार से अगले चार दिनों तक भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है। साथ ही संवेदनशील इलाकों में रह रहें लोगों को सतर्क रहने के सुझाव दिए हैं।

उत्तराखंड में भारी बारिश के बीच लगातार भूस्खलन हो रहा है। पहाड़ से लेकर मैदान तक रुक-रुक के भारी बारिश का दौर जारी है। कुमाऊं और गढ़वाल के सभी इलाकों में लगातार हो रही तेज बारिश आफत बनी हुई है। भारी बारिश के चलते जगह-जगह जलभराव हो रहा है वहीं पहाड़ी इलाकों में अतिवृष्टि से खेत खलियान सहित आमजन को काफी नुकसान पहुंच रहा है।

मौसम विभाग के अनुसार

मौसम विभाग के अनुसार प्रदेशभर में आज शनिवार से अगले चार दिनों तक भारी बारिश की रहेगी। जिसको लेकर पूरे प्रदेश में बारिश का येलो अलर्ट जारी किया है। मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक बिक्रम सिंह ने बताया, 22 से 25 जुलाई तक गढ़वाल और कुमाऊं क्षेत्र के कुछ इलाकों में भारी बारिश हो सकती है। संवेदनशील इलाकों में भूस्खलन से सड़कें बंद हो सकती हैं। 

वहीं बता दें भारी बारिश और अतिवृष्टि से पौड़ी थलीसैंण समेत उत्तरकाशी पुरोला में भारी तबाही हुई है। प्रदेश में मूसलाधार बारिश के चलते नदी और नाले उफान पर हैं। पहाड़ियों से जगह-जगह मलबा आ रहा है जिस से कई मोटर मार्ग अवरुद्ध हो गए हैं। जहां पौड़ी में भारी बरसात से गौशालाएं बह चुकी हैं तो वहीं बीती रात उत्तरकाशी में टूरिस्ट रिजॉर्ट क्षतिग्रस्त हो गए हैं।

Facebook
Twitter
LinkedIn
देशभक्ति फिल्मों के Icon मनोज कुमार का निधन वक्फ संशोधन बिल: जानें इसके बड़े बदलाव और असर 7300mAh बैटरी वाला पावरफुल Smartphone आ रहा है, अगले हफ्ते होगा Launch! 130km का माइलेज देगी ये सस्ती बाइक! कीमत है सिर्फ इतनी भारत रत्न प्राप्त करने वाली पहली महिला कौन थीं?