Uttarakhand Weather: उत्तराखंड में बदला मौसम का मिजाज, जानें कैसे रहेगा आगे का मौसम

Weather Alert - Yellow Alert, Orange Alert and Green Alert

Uttarakhand Weather: कोरोना संकट के बीच उत्तराखंड में मौसम ने एक बार फिर करवट ली है। रविवार सुबह देहरादून सहित गढ़वाल मंडल के के कई जगहों पर झमाझम बारिश हुई। वही कुमाऊं मंडल के कई जिलों में अभी भी बादल छाए हुए हैं और बारिश का अनुमान है। मौसम में आने वाले इस बदलाव की वजह से तापमान में गिरावट दर्ज की गई है। मौसम विशेषज्ञों के अनुसार देर रात पर्वतीय क्षेत्रों में बारिश के साथ ही ओले भी गिर सकते हैं, वहीं मैदानी भागों में तेज हवाएं चलने का अनुमान है।

आज उत्तराखंड के दो प्रमुख धाम गंगोत्री और यमुनोत्री के कपाट खुलने है। लेकिन मौसम के बदलते मिजाज के चलते चारों धामों में बादल छाए हुए हैं। राजधानी में रविवार को भी बादल छाये रहने की संभावना है। जबकि मसूरी के साथ कई इलाकों में गरज के साथ बारिश की संभावना जताई गई है। वहीं नैनीताल में शनिवार दोपहर बाद कुछ देर जमकर ओले गिरे और इसके बाद हल्की बारिश होती रही। 

प्राप्त जानकारी के अनुसार मौसम केंद्र के निर्देशक विक्रम सिंह ने बताया कि रविवार को चोटियों पर बर्फ गिर सकती है, वहीं पहाड़ों में कई जगह ओले गिरने की भी आशंका है। जबकि मैदानी क्षेत्रों में 50 से 60 किलोमीटर प्रतिघंटा की रफ्तार से हवा चल सकती है।

Facebook
Twitter
LinkedIn
999 रुपए में मिल रही Bluetooth Calling Watch, बैटरी बैकअप भी शानदार WhatsApp के Deleted मैसेज ऐसे करें Recover Airtel पर भारी पड़ा Jio, 249 रुपए में दे रहा 28 दिन की Validity ​महावीर जयंती: भगवान महावीर का जीवन और शिक्षाएँ​ सबसे सस्ते 5G मोबाइल की कीमत क्या है?