Uttarakhand Police: पुलिस के मैस से आएगी उत्तराखंडी व्यंजनों की खुशबू, पहाड़ी उत्पादों को बढ़ावा देने के लिए DGP ने किया सर्कुलर जारी

Uttarakhand Police: उत्तराखंड के पुलिस महानिदेशक अशोक कुमार राज्य के डीजीपी का पदभर संभालने के कुछ ही समय के भीतर पुलिस विभाग में कई बड़े बदलाव कर चुके हैं। इसी कड़ी में उन्होंने एक और सर्कुलर जारी किया है जिसमे उन्होंने उत्तराखंडी व्यंजनों को पुलिस विभाग के सभी भोजनालयों में परोसे जाने के निर्देश दिए हैं। इससे पुलिस कर्मियों की सेहत भी बनी रहेगी और साथ ही साथ वोकल फ़ॉर लोकल को भी बढ़ावा मिलेगा।

यह भी पढ़ें: Gangani: भारत के इस धार्मिक स्थल में प्रयागराज से पहले होता है गंगा और यमुना का संगम

उत्तराखण्ड के पहाड़ी व्यंजन स्वाद में भरपूर होते ही हैं बल्कि स्वास्थ्य की दृष्टि से भी बेहद लाभकारी माने जाते हैं। यहां की मंडवे की रोटी, कंडाली का साग, फाणू, डुबुक, गहत की दाल, काले भट्ट, झंगोरे की खीर ये कुछ ऐसे नाम हैं जिनसे पहाड़ की खुशबू आती है। पहाड़ के इन्हीं उत्पादों को मंच देने की ऐसी ही शानदार कोशिश उत्तराखंड पुलिस द्वारा की जा रही है।

डीजीपी अशोक कुमार ने प्रदेश के सभी जनपद प्रभारियों एवं सेनानायकों को सर्कलुर जारी कर जनपद, इकाई, थाना/चौकियों एवं डिटैचमैन्ट पर चलने वाले भोजनालयों (मैस) में सप्ताह में एक बार उत्तराखण्डी भोजन (गढ़वाली/कुमाऊँनी) बनाये जाने हेतु निर्देशित किया है।

डीजीपी ने बताया कि उत्तराखण्ड का पारंपरिक खानपान गुणवत्ता और स्वास्थ्य की दृष्टि से बेहद लाभकारी माना गया है। इससे जहां एक ओर स्थानीय उत्पादनों को बढ़ावा मिलेगा, वहीं उत्तराखण्ड पुलिस के जवानों को भी स्वास्थ्य लाभ मिलेगा।

यह भी पढ़ें: पहली बार सर्दियों में दुनिया की दूसरी सबसे ऊंची चोटी K2 को फतह कर नेपाल के पर्वतारोहियों ने रचा इतिहास

Facebook
Twitter
LinkedIn
Sam Manekshaw: 1971 युद्ध के महानायक और इनके परिवार की कहानी 1 अप्रैल 2025 से लागू होने वाले नए Traffic Rules 1 अप्रैल 2025 से बदल जाएंगे ये नियम, जानें आपके लिए क्या है जरूरी 1 अप्रैल 2025 से महंगे होंगे ये सामान सबसे ज्यादा Mileage देने वाली Top 6 Bikes