पुलिस की गांधीगिरी! बिना मास्क के घूमने वालों को माला पहनाकर किया सम्मानित, अब तो आएगी अकल..

Uttarakhand Police spread awareness to wear mask in Gandhigiri way

Uttarakhand Police:लॉकडाउन के दौरान सोशल मीडिया पर पुलिस के कई रूप सामने आ रहे हैं। कहीं पुलिस कई किलोमीटर पैदल चलकर दुर्गम इलाकों में राशन देने पहुंचा रही है, तो कहीं शहरों में सख्ती से काननू व्यवस्था बना रही है। ऐसे में उत्तराखंड के उधमसिंह नगर में पुलिस का एक और नया रूप सामने आता है। पुलिस यहां गांधीगिरी करते हुए नजर आती है।

दरसअल, ऊधमसिंहनगर के किच्छा में पुलिस ने कोरोना वायरस के खतरनाक संक्रमण के बारे में जागरुकता फैलाने के लिए नया तरीका अपनाया। SI राजेंद्र प्रसाद सहित अन्य पुलिसकर्मियों के साथ बिना मास्क पहने घूम रहे लोगों को जानकारी देते हुए माला पहनाकर सम्मानित किया और निशुल्क मास्क भी दिए। साथ ही बेवजह बाजार में ना घूमने और जरूरी काम से बाजार जाते समय मास्क जरूर लगाने की सलाह दी गई।

आपको बता दें कि, प्रदेश में पिछले 4 दिनों में कोरोना का एक भी मामला सामने नहीं आया है। प्रदेश में कोरोना के अबतक 35 मामले सामने आ चुके हैं, जबकि 7 लोग ठीक हो चुके हैं।

Facebook
Twitter
LinkedIn
999 रुपए में मिल रही Bluetooth Calling Watch, बैटरी बैकअप भी शानदार WhatsApp के Deleted मैसेज ऐसे करें Recover Airtel पर भारी पड़ा Jio, 249 रुपए में दे रहा 28 दिन की Validity ​महावीर जयंती: भगवान महावीर का जीवन और शिक्षाएँ​ सबसे सस्ते 5G मोबाइल की कीमत क्या है?