PM मोदी ने 3 मई तक लॉकडाउन बढ़ाने का ऐलान किया, इन 7 बातों पर देशवासियों से मांगा साथ

PM Narenrdra Modi extends coronavirus lockdown till 3 May

भारत में आज यानी 14 अप्रैल को 21 दिवसीय लॉकडाउन का आखिरी दिन है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार सुबह 10 बजे देश को संबोधित करते हुए लॉकडाउन का पालन करने के लिए देशवासियों को धन्यवाद किया। साथ ही साथ कोरोना वायरस लॉकडाउन को 3 मई तक बढ़ाने का ऐलान लिया। PM मोदी ने कहा, इस लॉकडाउन का भी वैसे ही पालन करना है, जैसा हम अबतक करते आ रहे हैं।

भाषण में क्या कहा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने:

> प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लॉक डाउन का पालन करने के लिए देशवासियों को धन्यवाद दिया।


> अन्य देशों से बेहतर है भारत की स्थिति


>भारत ने सही समय पर सम्पूर्ण लॉकडाउन करने का बड़ा कदम उठाया था


भारत ने चुनी सही राह


अगर इस लॉकडाउन को आर्थिक स्थिति से देखा जाए तो ये मंहगा जरूर है, मगर देशवासियों की जान से बढ़कर कोई चीज नहीं।


सभी के सुझावों को ध्यान में रखते हुए 3 मई तक लॉकडाउन जारी रहेगा। इस लॉकडाउन का वैसे ही पालन करना है जैसा अबतक हम करते आ रहे हैं।


>देश में कोरोना हॉटस्पॉट को लेकर बहुत ज्यादा सतर्कता बरतने की जरूरत है।


20 अप्रैल तक हर कस्बे, थाने, जिले और राज्य को बारीकी से परखा जाएगा। जो क्षेत्र कोरोना हॉटस्पॉट नहीं होंगे या फिर जिनकी हॉटस्पॉट में बदलने की आशंका कम होगी उन्हें कुछ जरूरी गतिविधियों की अनुमति दी जाएगी।


देश में 220 से ज्यादा टेस्टिंग लैब में काम हो रहा है और फिलहाल 1 लाख से ज्यादा बेड तैयार हैं।


प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इन 7 बातों पर देशवासियों से मांगा साथ:

  • अपने घर के बुजुर्गों का ख्याल रखें। ख़ासकर की जिन्हें कोई पुरानी बीमारी हो। उनकी हमें अतिरिक्त देखभाल करनी है।
  • लॉकडाउन और सोशल डिस्टेंसिंग की लक्ष्मण रेखा का पालन करें। घर में बने फेसकवर, मास्क का जरूर इस्तेमाल करें।
  • इम्युनिटी बढ़ाने के लिए आयुष मंत्रालय के निर्देशों का पालन करें। गर्म पानी और काढ़ा का निरंतर सेवन करें।
  • कोरोना संक्रमण के फैलाव रोकने के लिए आरोग्य सेतु ऐप को जरूर डाउनलोड करें। दूसरों को भी इसके लिए प्रेरित करें।
  • जितना हो सकें गरीब परिवारों की देखरेख करते रहें।
  • अपने बिजनेस व उद्योग में साथ काम करने वालों लोगों के प्रति संवेदना रखें। किसी को नौकरी से न निकालें।
  • कोरोना योद्धाओं- डॉक्टर, नर्स, पुलिस व सफाई कर्मचारियों का पूरा आदर सम्मान करें।

अंत में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देशवासियों से लॉकडाउन नियमों का पालन करने और सुरक्षित रहने की अपील की है।

Facebook
Twitter
LinkedIn
मुफ्त मिल सकता है 69,990 रुपये का iphone 14, Paytm का जैकपॉट धमाका ऑफर इन मोबाइलों पर नहीं चलेगा Whatsapp, 24 October से बंद होने जा रहा है GOOGLE PIXEL 8 मिल रहा इतना सस्ता, ऐसे उठाएं फायदा 15,999 रुपए में मिल रहा 43 इंच वाला ये Smart TV इस खिलाडी ने नाम दर्ज़ हुआ T20 क्रिकेट में सबसे तेज़ Half Century लगाने का रेकॉर्ड