Uttarakhand News: बद्रीनाथ से केदारनाथ तक स्वतंत्रता दिवस की धूम दिखी। आजादी की 77वीं वर्षगांठ पर पूरी केदार नगरी में तिरंगे की शान दिखाई दी। साथ ही बद्री-केदार भारत माता की जय, वन्दे मातरम सहित अन्य जयकारों से गुंजायमान रहा। बता दें, इस मौके पर एनडीआरएफ और एसडीआरएफ समेत पुलिसकर्मियों की भारी संख्या मौजूद रही ।
धूमधाम से मनाया गया स्वतंत्रता दिवस
देश में आज 77वां स्वतंत्रता दिवस मनाया जा रहा है। कश्मीर से लेकर कन्याकुमारी तक लोग आजादी के जश्न में डूबे हैं। दिल्ली के लाल किले पर पीएम मोदी ने तिरंगा फहराया, तो वहीं बद्री-केदार मंदिर समिति ने विश्व-विख्यात केदारनाथ धाम और बद्रीनाथ धाम में तिरंगा लहराकर खास तरीके से आजादी का जश्न मनाया।
बाबा केदार की नगरी ‘भारत माता’ के जयकारों से गुंजयमान
विश्व विख्यात केदारनाथ धाम में स्वतंत्रता दिवस धूमधाम से मनाया गया। आजादी की 77वीं वर्षगांठ पर पूरी केदार नगरी भारत माता की जय के जयकारों से गुंजायमान रही। बता दें, बद्री-केदार मंदिर समिति ने केदारनाथ मंदिर के परिसर में झंडारोहण किया। जहां मंदिर समिति की ओर से आयोजित आजादी के इस खास कार्यक्रम में श्रद्धालुओं समेत देश प्रेमियों की भीड़ उमड़ पड़ी। जहां सभी ने हाथों में तिरंगा लिए भारत माता के किए जान न्यौछावर करने वाले महान क्रांतिकारियों को नमन किया।
#WATCH उत्तराखंड के केदारनाथ में 77वां स्वतंत्रता दिवस मनाया गया। pic.twitter.com/r1ECpGd6lb
— ANI_HindiNews (@AHindinews) August 15, 2023
बद्रीनाथ में दिखी तिरंगे की शान
बद्री-केदार मंदिर समिति ने बद्रीनाथ मंदिर के परिसर में ध्वजारोहण कर आजादी को हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। जिसके बाद धाम पहुंचे भक्त, तीर्थ पुरोहित, अधिकारी और कर्मचारी देशभक्ति में डूब गए। पूरे धाम को आजादी के अमृत महोत्सव के अवसर पर भव्य तरीके से सजाया गया था। वहीं, दूसरी ओर सावन माह के अवसर पर धाम के दर्शनों के लिए भक्तों की भारी भीड़ उमड़ पड़ी जहां भक्त देश प्रेम के साथ ईश्वर प्रेम में डूबे दिखे।
#WATCH उत्तराखंड में बद्रीनाथ मंदिर के परिसर में 77वां स्वतंत्रता दिवस समारोह मनाया गया। pic.twitter.com/ojzoc2Xa1I
— ANI_HindiNews (@AHindinews) August 15, 2023
बता दें, भारत 77वें स्वतंत्रता दिवस का जश्न मना रहा है। हर तरफ आजादी का हर्षोल्लास है। स्कूल-कॉलेज में देशभक्ति के कार्यक्रम आयोजित हुए । बच्चे, बूढ़े और जवान आजादी के उत्सव में शामिल हैं। कश्मीर से कन्याकुमारी तक तिरंगा शान से लहरा रहा है।