Uttarakhand Lockdown: कोरोना वायरस लॉकडाउन को देशभर में लागू हुए पूरा एक महीना बीत चुका है। इस बीच पुलिस प्रशासन लॉकडाउन को सफल बनाने के लिए हर संभव प्रयास कर रही है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार उत्तराखंड पुलिस ने लॉकडाउन का उल्लंघन करने के लिए अबतक 1696 केस दर्ज किए हैं, जबकि 6,853 लोगों को हिरासत में लिया है। वहीं इसी बीच उत्तराखंड के उत्तरकाशी जिले से एक अजीबोग़रीब मामला सामने आया है, जहां 6 महीने और 3 साल के बच्चे के खिलाफ FIR दर्ज की गयी है।
दरसअल, उत्तरकाशी जिले में राजस्व पुलिस ने लॉकडाउन के दौरान होम क्वारंटीन का उल्लंघन करने पर 51 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। लेकिन हैरानी की बात ये है की प्रशासन ने 6 माह के बच्चे और 3 साल के बच्चे पर भी मुकदमा दर्ज कर दिया। इस मामले पर उत्तरकाशी के डीएम ने कहा, ‘जुवेनाइल जस्टिस ऐक्ट के तहत 8 साल से कम आयु के बच्चों के खिलाफ FIR (प्रथम सूचना रिपोर्ट) नहीं दर्ज की जा सकती है। ये कैसे हुआ इस बात की जांच की जाएगी।’
Uttarakhand:Revenue Police Uttarkashi has filed case against 51 ppl incl a 6-month-old&a 3-yr-old for violation of home quarantine rules during lockdown. DM Uttarkashi says,"FIR under Juveline Justice Act can't be registered against those under 8yrs of age.Probe to be conducted".
— ANI (@ANI) April 24, 2020
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, लॉकडाउन के दौरान होम क्वारंटीन नियमों का उल्लंघन करने पर 6 महीने और 3 साल के बच्चे के खिलाफ जुवेलाइल जस्टिस एक्ट के तहत मामला दर्ज करने पर संबंधित अधिकारी पर अनुशासनात्मक और निलंबन की कार्रवाई की जाएगी। DM उत्तरकाशी ने इसकी पूरी रिपोर्ट मांगी है।
Uttarakhand: Disciplinary&suspension action to be taken against COVID19 magistrate Uttarkashi over registration of a case under Juveline Justice Act against a 6-month-old&a 3-yr-old for violation of home quarantine rules during lockdown. DM Utarakashi has sought for a report.
— ANI (@ANI) April 24, 2020
उत्तराखंड में 50 फीसदी मरीजों ने कोरोना के खिलाफ जंग जीत ली है। गुरुवार शाम को स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी किए गए डेली हेल्थ बुलेटिन के अनुसार प्रदेश में 24 लोग कोरोना संक्रमण से मुक्त हो चुके हैं। देश में कोरोना मुक्त हुए 12 जिलों में उत्तराखंड का पौड़ी जिला भी शामिल है। मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने बताया कि कोरोना रोकथाम में उत्तराखंड देश में तीसरे स्थान पर है।