उत्तराखंड में पिछले कुछ दिनों से कोरोना संक्रमित मरीजों का ग्राफ बढ़ते जा रहा है है। प्रदेश में बुधवार दोपहर तक कोरोना संक्रमण के 9 नए मामले सामने आए हैं। वहीं आज एक मरीज रिकवर हो चुका है। जिसके बाद प्रदेश में कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा 120 पहुंच गया है। जिनमें से 66 एक्टिव केस हैं, जबकि 53 मरीज ठीक होकर घर लौट चुके हैं।
उत्तराखंड स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी किए गए 19 मई दोपहर 2.00 बजे के COVID 19 हेल्थ बुलेटिन(Uttarakhand COVID 19 Health Bulletin) के अनुसार प्रदेश में कोरोना संक्रमण के 9 पॉजिटिव केस सामने आए है। गुरुवार को विभिन्न जिलों से जांच के लिए 754 सैंपल भेजे गए हैं।
हेल्थ बुलेटिन के अनुसार, कोरोना के ये नए मामले उधमसिंह नगर (4), नैनीताल (2), हरिद्वार (1), अल्मोड़ा (1) और उत्तरकाशी (1) से सामने आए हैं। इनमें 8 मामले बुधवार को सामने आए हैं, जबकि 2 मामले (उत्तरकाशी और हरिद्वार) सोमवार देर रात 11.30 बजे सामने आए थे। जिन्हें बुधवार दोपहर के हेल्थ बुलेटिन में अपडेट किया गया है।
उत्तराखंड में अब तक जांच के लिए भेजे गए 12,945 सैंपल की रिपोर्ट नेगेटिव आ चुकी है, जबकि 1538 की रिपोर्ट आना बाकी है। प्रदेश में पिछले सात दिनों में कोरोना संक्रमण के मामलों का डबलिंग रेट गिरकर 10.3 दिन हो गया है।
उत्तराखंड स्वास्थ्य विभाग के COVID 19 हैल्थ बुलेटिन में बताया गया है कि प्रदेश में कोरोना संक्रमित मरीजों का 44.17% रिकवरी रेट है। वहीं प्रदेश में अब तक टेस्टिंग के लिए गए कुल सैंपल में से मात्र 0.92% सैंपल पॉजिटिव पाए गए हैं। उत्तराखंड में अब तक 15,46,199 लोगों ने ‘आरोग्य सेतु’ एप डाउनलोड किया है।

उत्तराखंड COVID 19 हेल्थ बुलेटिन हाईलाइट:
कुल संक्रमित मामले: 120
एक्टिव केस: 66
कुल रिकवरी: 53
टेस्टिंग के लिए भेजे गए कुल सैंपल: 15503
सबसे ज्यादा प्रभावित जिला: देहरादून (47)
जीरो केस वाले जिले: चम्पावत, पिथौरागढ़, रुद्रप्रयाग और टिहरी गढ़वाल