उत्तराखंड के लिए राहत! आज कोरोना का कोई भी नया मामला सामने नहीं आया

Uttarakhand : The elderly cancer victim beat Corona in 5 days

कोरोना वायरस के लिहाज से उत्तराखंड के लिए आज का दिन राहत भरा रहा है। प्रदेश में आज कोरोना वायरस को कोई भी नया मामला सामने नहीं आया है। प्रदेश में अब तक कोरोना के 60 मामले सामने आ चुके हैं, जिनमें से 20 एक्टिव केस हैं और 39 रिकवर हो कर घर लौट चुके हैं।

स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी 4 मई के बुलेटिन में प्रदेश में कोरोना वायरस कोई पॉजिटिव केस सामने नहीं आया है। रिपोर्ट में बताया गया है कि सोमवार को टेस्टिंग लैब से 148 सैंपल की रिपोर्ट नेगेटिव मिली है। प्रदेश में आज विभिन्न जिलों से कोरोना के 161 सैंपल टेस्टिंग के लिए भेजे गए हैं। अब तक प्रदेश में कोरोना के 7134 सैंपल की रिपोर्ट नेगेटीव आई है, जबकि 346 सैंपल की रिपोर्ट अभी आना बाकी है।

उत्तराखंड स्वास्थ्य विभाग के हैल्थ बुलेटिन में बताया गया है कि प्रदेश में कोरोना संक्रमित मरीजों का 65% रिकवरी रेट है। वहीं प्रदेश में अब तक टेस्टिंग के लिए गए कुल सैंपल में से मात्र 0.84% सैंपल पॉजिटिव पाए गए हैं।

Facebook
Twitter
LinkedIn
देशभक्ति फिल्मों के Icon मनोज कुमार का निधन वक्फ संशोधन बिल: जानें इसके बड़े बदलाव और असर 7300mAh बैटरी वाला पावरफुल Smartphone आ रहा है, अगले हफ्ते होगा Launch! 130km का माइलेज देगी ये सस्ती बाइक! कीमत है सिर्फ इतनी भारत रत्न प्राप्त करने वाली पहली महिला कौन थीं?