भारतीय सेना ने हंदवाड़ा एनकाउंटर में शहीद हुए जवानों को अंतिम श्रद्धांजलि अर्पित की…

Handwara Encounter: Indian Army pays tribute to martyrs

Handwara Encounter: शनिवार को जम्मू कश्मीर के कुपवाड़ा जिले के हंदवाड़ा में आतंकियों के साथ हुए मुठभेड़ में भारतीय सेना के दो अफसर समेत 4 जवान और 1 जम्मू कश्मीर का पुलिस का जवान शहीद हो गए थे। इन शहीद जवानों में 21 राष्ट्रीय राइफल्स के कमांडिंग ऑफिसर कर्नल आशुतोष शर्मा, मेजर अनुज सूद, नायक राजेश कुमार, लांस नायक दिनेश सिंह और सगीर अहमद काजी शामिल थे।

Handwara Encounter: जहां पूरे सैन्य सम्मान के साथ उनका अंतिम

भारतीय सेना सेना के सभी रैंक अधिकारियों ने कुपवाड़ा जिले के हंदवाड़ा में शहीद हुए जवानों को अंतिम श्रद्धांजलि अर्पित की। सेना के अधिकारियों ने बताया कि शहीदों के शवों को उनके पैतृक स्थानों पर भेजा जाएगा, जहां पूरे सैन्य सम्मान के साथ उनका अंतिम संस्कार होगा।

Facebook
Twitter
LinkedIn
मुफ्त मिल सकता है 69,990 रुपये का iphone 14, Paytm का जैकपॉट धमाका ऑफर इन मोबाइलों पर नहीं चलेगा Whatsapp, 24 October से बंद होने जा रहा है GOOGLE PIXEL 8 मिल रहा इतना सस्ता, ऐसे उठाएं फायदा 15,999 रुपए में मिल रहा 43 इंच वाला ये Smart TV इस खिलाडी ने नाम दर्ज़ हुआ T20 क्रिकेट में सबसे तेज़ Half Century लगाने का रेकॉर्ड