बड़ी खबर! उत्तराखंड में कोरोना के रिकॉर्ड 72 नए मामले सामने आए, संक्रमितों का आंकड़ा पहुंचा 244

Uttarakhand COVID 19 health Bulletin

Uttarakhand Coronavirus Cases: उत्तराखंड में पिछले 24 घंटे में 90 से ज्यादा मामले सामने आ चुके हैं। स्वास्थ्य विभाग द्वारा देर शाम को जारी किए गए कोरोना हेल्थ बुलेटिन अपडेट में 72 नए मामलों की पुष्टि की गई है। जिसके बाद प्रदेश में कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा 244 पहुंच गया है।

शुक्रवार को इन नए मामलों के बाद प्रदेश में अब कोई भी जिला कोरोना से अछूता नहीं रह गया है। वहीं नैनीताल जिले में अकेले 50 से ज्यादा नए मामले सामने आए हैं। स्वास्थ्य विभाग की शाम 8.00 बजे की अपडेट के अनुसार, हरिद्वार जिले में 1, पौड़ी जिले में 2, उधमसिंह नगर जिले में 3, रुद्रप्रयाग जिले में 3, देहरादून में 8 और नैनीताल में 55 नए पॉजिटिव मामले सामने आए हैं।

नैनीताल अब उत्तराखंड का कोरोना से सबसे ज्यादा सबसे प्रभावित जिला बन गया है, जहां कुल संक्रमितों की संख्या 85 हो गई है। देहरादून प्रदेश का दूसरा सबसे ज्यादा प्रभावित जिला है, जहां कोरोना के 63 मामले सामने आ चुके हैं।

Uttarakhand Coronavirus Cases: 73 record new cases reported today

Uttarakhand Coronavirus Cases District Wise:

जिलापॉजिटिव केस
देहरादून63
उधमसिंहनगर34
नैनीताल85
हरिद्वार14
पौड़ी06
बागेश्वर06
टिहरी गढ़वाल06
उत्तरकाशी10
अल्मोड़ा07
चमोली01
चम्पावत 07
रुद्रप्रयाग 03
पिथौरागढ़ 02
Total244

वहीं, शनिवार सुबह को स्वास्थ्य विभाग ने एक अपडेट जारी किया था, जिसमें 20 कोरोना पॉजिटिव मामलों की पुष्टि की गई थी। ये 20 मामले शुक्रवार रात 9 बजे से लेकर शनिवार सुबह 11.30 बजे की बीच आए थे। जिनमें से ग्रीन जोन जिले चम्पावत में 7, अल्मोड़ा जिले में 3, उत्तरकाशी जिले में 3, पिथौरागढ़ जिले में 2, नैनीताल जिले में 2, देहरादून जिले में 2 और हरिद्वार में 1 मामला सामने आया है।

Uttarakhand Coronavirus Health bulletin
Facebook
Twitter
LinkedIn
मुफ्त मिल सकता है 69,990 रुपये का iphone 14, Paytm का जैकपॉट धमाका ऑफर इन मोबाइलों पर नहीं चलेगा Whatsapp, 24 October से बंद होने जा रहा है GOOGLE PIXEL 8 मिल रहा इतना सस्ता, ऐसे उठाएं फायदा 15,999 रुपए में मिल रहा 43 इंच वाला ये Smart TV इस खिलाडी ने नाम दर्ज़ हुआ T20 क्रिकेट में सबसे तेज़ Half Century लगाने का रेकॉर्ड