Himachal Corona Update: आज सामने आए 17 नए मामले, कुल मरीज हुए 185

Himachal Corona Update

हिमाचल में कोरोना संक्रमण का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है। शनिवार को प्रदेश में कोरोना के 17 नए मामले सामने आए हैं। जिसके बाद प्रदेश में कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा 185 पहुंच गया है, जिनमें से 121 एक्टिव केस हैं, जबकि 61 मरीज ठीक होकर घर लौट चुके हैं।

प्रदेश में शनिवार को कांगड़ा जिले में 6, सोलन में 5, मंडी में 4, ऊना में 1 और हमीरपुर में 1 मामला सामने आया है। मंडी जिले में सामने आए 4 मामलों में मां-बेटी भी शामिल हैं। वहीं हमीरपुर से एक किडनी रोगी महिला को IGMC शिमला रेफर किया गया था, जहां महिला की रिपोर्ट पॉजिटिव निकली।

कोरोना के कहर की बीच हिमाचल के लिए राहत भरी खबर भी है। टांडा मेडिकल कॉलेज के एक कोरोना संक्रमित डॉक्टर हो गए हैं। साथ ही हमीरपुर जिले का सारी निवासी एक मरीज भी स्वस्थ हो चुका है। इन दोनों मरीजों को रविवार को अस्पताल से डिस्चार्ज कर दिया जाएगा।

स्वास्थ्य विभाग के अनुसार, कांगड़ा जिले से 3 पुरुषों और 2 महिलाओं की रिपोर्ट पॉजिटव आई है। ये मामले जिले के पालमपुर, जयसिंहपुर, लंबागांव और भवारना से सामने आए हैं। वहीं सोलन जिले में उधर पश्चिम बंगाल से दो ट्रकों में नालागढ़ के रामशहर पहुंचे पांच लोगों की रिपोर्ट पॉज़िटिव आई है। ऊना जिले में पश्चिम बंगाल से शादी समारोह से लौटा बंगाणा के प्रोइयां निवासी एक व्यक्ति पॉजिटिव पाया गया है।

Persons testedPersons NegativeResults AwaitedPositiveMigrated Active Cases Recovered Deaths
256292422512191854121573

Last status updated on 23/05/2020 at 5:00 PM

Facebook
Twitter
LinkedIn
मुफ्त मिल सकता है 69,990 रुपये का iphone 14, Paytm का जैकपॉट धमाका ऑफर इन मोबाइलों पर नहीं चलेगा Whatsapp, 24 October से बंद होने जा रहा है GOOGLE PIXEL 8 मिल रहा इतना सस्ता, ऐसे उठाएं फायदा 15,999 रुपए में मिल रहा 43 इंच वाला ये Smart TV इस खिलाडी ने नाम दर्ज़ हुआ T20 क्रिकेट में सबसे तेज़ Half Century लगाने का रेकॉर्ड