उत्तराखंड के लिए मंगलवार का दिन कोरोना के लिहाज से अच्छा नहीं रहा। प्रदेश में मंगलवार को कोरोना संक्रमितों की संख्या में रिकॉर्ड उछाल आया है। स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार आज प्रदेश में कोरोना के 15 मामले सामने आए हैं। जिसके बाद प्रदेश में कोरोना संकेमितों का आंकड़ा 111 पहुंच गया है। जिनमें से 58 एक्टिव केस हैं, जबकि 52 मरीज रिकवर हो चुके हैं।
स्वास्थ्य विभाग द्वारा 3.00 बजे डेली बुलेटिन जारी किया गया था, जिसके अनुसार मंगलवार दोपहर तक कोरोना के 8 मामले सामने आए थे। उसके बाद रात 8 बजे स्वास्थ्य विभाग ने एक और अपडेट जारी किया गया। जिसमें 3 जिलों – पौड़ी गढ़वाल, उधमसिंह नगर और नैनीताल से 7 नए पॉजिटिव मामलों की पुष्टि की गई है।
स्वास्थ्य विभाग के बुलेटिन के अनुसार मंगलवार को चमोली जिले में 1, नैनीताल जिले में 7, उधमसिंह नगर जिले में 3, पौड़ी गढ़वाल जिले में 2 और बागेश्वर जिले में 2 मामला सामने आया है। इनमें 13 मामले मंगलवार को सामने आए हैं, जबकि 2 मामले (पौड़ी और चमोली) सोमवार देर रात 11.30 बजे सामने आए थे। जिन्हें मंगलवार दोपहर के हेल्थ बुलेटिन में अपडेट किया गया है।
