बड़ी खबर! उत्तराखंड में आज सामने आए 41 मामले, अकेले देहरादून में 26 केस, कुल आंकड़ा पहुंचा 999

Uttarakhand COVID 19 Health Bulletin

Uttarakhand corona update : मंगलवार दोपहर तक, उत्तराखंड में 41 कोरोना पॉजिटिव मामले सामने आए। मरीजों की कुल संख्या 999 तक पहुँच गई है। जिसमें 243 रोगी ठीक हो गए हैं।

आज देहरादून में 26, टिहरी में 11, चमोली में तीन और हरिद्वार में एक मरीज पाया मिला है। वहीं देहरादून में आज मिले 25 संक्रमित मुंबई से लौटे हैं।वहीं, सब्जी मंडी में मिले संक्रमित के संपर्क में आने से एक और मरीज पॉजिटिव हो गया है। आपको बता दें हरिद्वार और टिहरी में पाए गए सभी संक्रमित मुंबई से लौटे हैं। दोपहर 2 बजे जारी किए गए स्वास्थ्य विभाग के बुलेटिन द्वारा इन मामलों की पुष्टि की गई है।

बीती रात मेडिकल कॉलेज हल्द्वानी में एक कोरोना संक्रमित मरीज की मौत हो गई। डॉक्टरों ने मौत का कारण कार्डियो रेस्पिरेटरी अरेस्ट बताया है , मरीज चंपावत का था। चम्पावत जनपद में कोरोना से मौत होने का पहला मामला सामने आया है। मंगलवार सुबह उपचार के दौरान लोहाघाट के डेंसली निवासी युवक की मौत हो गई।

Facebook
Twitter
LinkedIn
देशभक्ति फिल्मों के Icon मनोज कुमार का निधन वक्फ संशोधन बिल: जानें इसके बड़े बदलाव और असर 7300mAh बैटरी वाला पावरफुल Smartphone आ रहा है, अगले हफ्ते होगा Launch! 130km का माइलेज देगी ये सस्ती बाइक! कीमत है सिर्फ इतनी भारत रत्न प्राप्त करने वाली पहली महिला कौन थीं?