उत्तराखंड में कोरोना संक्रमण के मामलों पर लगाम नहीं लग रही है। प्रदेश में आज कोरोना संक्रमण के 37 नए मामले सामने आए हैं और 09 मरीज रिकवर हो गए हैं। जिसके बाद प्रदेश में कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा 1692 पहुंच गया है। जिनमें से 771 एक्टिव केस हैं, जबकि 895 मरीज रिकवर हो चुके हैं।
उत्तराखंड स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी किए गए 12 जून दोपहर 2.00 बजे के COVID 19 हेल्थ बुलेटिन के अनुसार प्रदेश में कोरोना संक्रमण के 37 पॉजिटिव केस सामने आए है। इनमें से 32 मामले गुरुवार देर रात को सामने आए थे, जिन्हें शुक्रवार दोपहर के हेल्थ बुलेटिन में अपडेट किया गया है। आज विभिन्न जिलों से जांच के लिए 895 सैंपल भेजे गए हैं।
हेल्थ बुलेटिन के अनुसार, कोरोना के ये नए मामले देहरादून (15), रुद्रप्रयाग (07), उधमसिंह नगर (05), हरिद्वार (06), चमोली (03) और टिहरी गढ़वाल(01) जिले से सामने आए हैं।
प्रदेश में आज 09 कोरोना संक्रमित मरीज स्वस्थ हो गए हैं। इनमें से देहरादून में 05 और अल्मोड़ा में 04 मरीज रिकवर हुए है। प्रदेश में अब एक्टिव केस (771) से ज्यादा रिकवर हुए मरीजों (895) की संख्या हो गई है।
उत्तराखंड में अब तक जांच के लिए 42,783 सैंपल भेजे गए हैं, जबकि 4417 की रिपोर्ट आना बाकी है। प्रदेश में कोरोना संक्रमण के मामलों का डबलिंग रेट 17.28 दिन है। वहीं, प्रदेश में कोरोना संक्रमित मरीजों का रिकवरी रेट 52.90% है।
उत्तराखंड COVID 19 हेल्थ बुलेटिन हाईलाइट: 12 जून, 2020
प्रदेश में कुल संक्रमित मामले: 1692
एक्टिव केस: 771
कुल रिकवरी: 895
टेस्टिंग के लिए भेजे गए कुल सैंपल: 42,783
सबसे ज्यादा पॉजिटिव केस वाला जिला: देहरादून (447)
कंटेंटमेंट जोन: 63
