भारत में 3 लाख पार पहुंचा कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा, पिछले 24 घंटे में रिकॉर्ड 11,458 नए मामले

India Corona Update: Total cases crossed 3 lakh mark

India Corona Update: भारत में लॉकडाउन में ढील देने के बाद से कोरोना संक्रमित मरीजों के ग्राफ में उछाल नजर आया है। पिछले 24 घंटे में कोरोना के सर्वाधिक 11458 नए पॉजिटिव केस सामने आए हैं, जबकि 386 मरीजों की मौत हो गई है। दुनिया में कोरोना से प्रभावित टॉप 10 देशों की सूची में भारत अब चौथे स्थान पर पहुंच चुका है।

केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय द्वारा शनिवार सुबह को जारी किए गए के आंकड़ो के अनुसार, अब तक देशभर में कोरोना के कुल मरीजों की संख्या 3,08,993 हो गई है, जिनमें से 8,884 कोरोना संक्रमित मरीजों की मौत हो चुकी है।

हालांकि, भारत में कोरोना के एक्टिव केस से ज्यादा अब रिकवर हुए मरीजों की संख्या हो गई है। भारत में कोरोना संक्रमण के 1,45,779 एक्टिव केस हैं, जबकि 1,54,329 मरीज रिकवर हो चुके हैं।

भारत में कोरोना से सबसे ज्यादा प्रभावित राज्य महाराष्ट्र में संक्रमितों का आकंड़ा 1 लाख के पार पहुंच चुका है। यहां पिछले 24 घंटे में महाराष्ट्र में कोरोना संक्रमण के 3493 नए मामले सामने आए हैं। जिसके बाद महाराष्ट्र में संक्रमितों की संख्या बढ़कर 1,01,141 हो गई है, जिनमें से 47,796 लोग रिकवर हो चुके हैं, जबकि 3717 लोगों की मौत हो चुकी है।

कोरोना प्रभावित राज्यों की स्थिति:

(Mohfw Table)

Facebook
Twitter
LinkedIn
मुफ्त मिल सकता है 69,990 रुपये का iphone 14, Paytm का जैकपॉट धमाका ऑफर इन मोबाइलों पर नहीं चलेगा Whatsapp, 24 October से बंद होने जा रहा है GOOGLE PIXEL 8 मिल रहा इतना सस्ता, ऐसे उठाएं फायदा 15,999 रुपए में मिल रहा 43 इंच वाला ये Smart TV इस खिलाडी ने नाम दर्ज़ हुआ T20 क्रिकेट में सबसे तेज़ Half Century लगाने का रेकॉर्ड