IMA : कोरोना संकट के बीच देशवासियों के लिए एक खुशखबरी है। आज शनिवार सुबह उत्तराखंड के देहरादून स्थित भारतीय सैन्य अकादमी (IMA) में पासिंग आउट परेड के बाद 333 भावी सैन्य अफसर देश सेवा में समर्पित हुए हैं। परेड में 9 मित्र देशों से 90 जेंटलमैन कैडेट्स समेत 423 अधिकारियों ने हिस्सा लिया। इस दौरान सेना प्रमुख जनरल एम.एम.नरवाने रिव्यूइंग अफसर के तौर पर तैनात रहे।
हालांकि, कोरोना संकट को मद्देनजर रखते हुए सादगी के साथ पासिंग आउट परेड सेरेमनी का आयोजन किया गया। वहीं, इस बार कैडेट्स के परिजन परेड में शामिल नहीं हो पाए।
इस बार भी उत्तरप्रदेश के सबसे ज्यादा 66 कैडेट्स सेना में शामिल हुए। हरियाणा से 39 कैडेट, उत्तराखंड से 31 और बिहार से भी 31 कैडेट पास आउट हुए। कोरोना संकट के चलते सेना में कई तौर-तरीके बदल दिए गए हैं। पासिंग आउट परेड के बाद आम तौर पर कैडेट्स को 15-20 दिन की छुट्टी दी जाती है और फिर उसके बाद ड्यूटी पर भेजा जाता है। लेकिन इस बार कैडेट्स को पासिंग आउट सरेमिनी के 24 घंटे के अंदर ही तैनाती दी जाएगी। इसका एक कारण ये है कि देश में कोरोना के हालातों को देखते हुए छुट्टी के समय ट्रैवल करना कैडेट्स के लिए सेफ नहीं है।
पासिंग आउट परेड के दौरान सोशल डिस्टेंसिंग का पालन किया गया। इस दौरान कैडेट्स और अधिकारियों समेत सभी मास्क पहने हुए नजर आए। देखिए पासिंग आउट परेड की झलक:
WeUttarakhand की न्यूज़ पाएं अब Telegram पर - यहां CLICK कर Subscribe करें (आप हमारे साथ फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर जुड़ सकते हैं)