उत्तराखंड COVID 19 हेल्थ बुलेटिन: उत्तराखंड में कोरोना के 11 नए मामले, कुल मरीजों का आंकड़ा पहुंचा 727

Uttarakhand COVID 19 health Bulletin

पिछले एक हफ्ते में उत्तराखंड में कोरोना संक्रमितों के ग्राफ में बड़ा उछाल देखने को मिला है। आज शनिवार दोपहर तक प्रदेश में कोरोना संक्रमण के 11 नए मामले सामने आए हैं। जिसके बाद प्रदेश में कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा 727 पहुंच गया है। जिनमें से 617 एक्टिव केस हैं, जबकि 102 मरीज रिकवर हो चुके हैं।

उत्तराखंड स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी किए गए 30 मई दोपहर 2.00 बजे के COVID 19 हेल्थ बुलेटिन के अनुसार प्रदेश में कोरोना संक्रमण के 11 पॉजिटिव केस सामने आए है। ये सभी मामले शुक्रवार आधी रात को सामने आए थे, जिन्हें शनिवार दोपहर के हेल्थ बुलेटिन में अपडेट किया गया है। आज विभिन्न जिलों से जांच के लिए 1259 सैंपल भेजे गए हैं।

हेल्थ बुलेटिन के अनुसार, कोरोना के ये नए मामले टिहरी गढ़वाल(4) और देहरादून प्राइवेट लैब (7) से सामने आए हैं। उत्तराखंड में अब तक जांच के लिए भेजे गए 21,521 सैंपल की रिपोर्ट नेगेटिव आ चुकी है, जबकि 5232 की रिपोर्ट आना बाकी है। प्रदेश में कोरोना संक्रमण के मामलों का डबलिंग रेट 5.23 दिन हो गया है।

उत्तराखंड स्वास्थ्य विभाग के COVID 19 हैल्थ बुलेटिन के अनुसार प्रदेश में कोरोना संक्रमित मरीजों का 14.03% रिकवरी रेट है। वहीं प्रदेश में अब तक टेस्टिंग के लिए गए कुल सैंपल में से 3.25% सैंपल पॉजिटिव पाए गए हैं। उत्तराखंड में अब तक 17,60,007 लोगों ने ‘आरोग्य सेतु’ एप डाउनलोड किया है।

उत्तराखंड COVID 19 हेल्थ बुलेटिन हाईलाइट: 28 मई, 2020

प्रदेश में कुल संक्रमित मामले: 727
एक्टिव केस: 617
कुल रिकवरी: 102
टेस्टिंग के लिए भेजे गए कुल सैंपल: 28,433
सबसे ज्यादा प्रभावित जिला: नैनीताल (222)
ग्रीन जोन जिले: 0
ऑरेंज जोन जिले: 13
रेड जोन जिले: 0

Coronavirus Health Bulletin

Facebook
Twitter
LinkedIn
November में इस दिन रिलीज़ होगा Pushpa 2 का ट्रेलर एक ओवर में 6 चौके: क्रिकेट के खास रिकॉर्ड्स में शामिल ये अनोखा कारनामा रियल एस्टेट से व्हाइट हाउस तक: डोनाल्ड ट्रंप की कहानी 19000 रुपए वाली घड़ी मात्र 1900 रुपए में, इस Smart watch में लगा सकते हैं सिम मात्र 19,999 में मिल रहा Apple ipad