दिल्ली से घर लौट रहे प्रवासियों की गाड़ी अनियंत्रित होकर खाई में जा गिरी

Uttarakhand Accident: Migrant's car returing from Delhi fell into ditch

Uttarakhand Accident: दिल्ली से बागेश्वर जा रही कार संख्या HR 12 Y 0181 बुधवार सुबह भवाली-अल्मोड़ा राष्ट्रीय राजमार्ग पर क्वारब के पास दुर्घटनाग्रस्त हो गई। बताया जा रहा है कि कार अनियंत्रित होकर गहरी खाई में गिर गई। वहीं वाहन में सवार 4 लोग घायल हो गए।

  जिसमें चालक विनोद कुमार पुत्र गुरुनाम सिंह निवासी हरियाणा और तीन प्रवासी गिरीश चंद्र जोशी पुत्र जगदीश चंद्र जोशी निवासी नदीगांव बागेश्वर, भुवन चंद्र पाठक पुत्र शिवदत्त पाठक निवासी मजियाखेत, बागेश्वर तथा गीता पाठक पुत्री भुवन चंद्र पाठक सवार थे।

  घटना की जानकारी मिलने पर क्वारब पुलिस मौके पर पहुंची और सभी घायलों को खाई से निकालकर सुरक्षित सड़क में लाया गया।

  सभी को मामूली चोट आई हैं। सभी घायलों को क्वारब पुलिस में तैनात आनंद राणा द्वारा प्राथमिक उपचार के बाद गंतव्य के लिए भेजा गया।

Facebook
Twitter
LinkedIn
​महावीर जयंती: भगवान महावीर का जीवन और शिक्षाएँ​ सबसे सस्ते 5G मोबाइल की कीमत क्या है? ​हनुमान जयंती का पौराणिक महत्व और उत्सव​ ChatGPT के ये 5 टूल कर देंगे काम आसान, टाइम की होगी बचत ₹32,990 में i5 Laptop, शानदार बैटरी बैकअप के साथ