लॉकडाउन के बीच टिहरी और रुद्रप्रयाग के जिलाधिकारियों समेत 16 IAS के तबादले, यहां देखें पूरी लिस्ट

Uttarakhand 16 IAS and 5 IPS officers transferred

उत्तराखंड में लॉकडाउन के बीच शासन ने IAS अफसरों की तैनाती और पदाभर में बड़ा फेरबदल किया है। टिहरी और रुद्रप्रयाग के जिलाधिकारीयों समेत 16 IAS और 6 IPS अधिकारियों का तबादला किया है। गुरुवार को शासन ने इन अधिकारियों के तबादले की सूची जारी की है।

इस सूची के अनुसार, IAS अमित सिंह नेगी को सचिव चिकित्सा शिक्षा और चिकित्सा स्वास्थ्य का पद सौंपा गया है। उनसे सचिव आपदा प्रबंधन, नियोजन एवं बाह्य सहायतित योजनाओं का पदभार वापस ले लिया गया है। वहीं, IAS ओम प्रकाश से अपर मुख्य सचिव, लोक निर्माण विभाग और अध्यक्ष ब्रिज, रोपवे, टनल एंड अदर इंफ्रास्ट्रक्चर डेवलेपमेंट ऑफ उत्तराखंड लिमिटेड (ब्रिडकुल) की बड़ी जिम्मेदारी वापस ले ली गई है।

IAS आनंद वर्द्धन को प्रमुख मुख्य सचिव नियोजन तथा बाह्य सहायतित परियोजना का पदभार सौपा गया है। IAS रमेश कुमार सुधांशु को सचिव, लोक निर्माण विभाग, राज्य संपति और अध्यक्ष ब्रिज, रोपवे, टनल एंड अदर इंफ्रास्ट्रक्चर डेवलेपमेंट ऑफ उत्तराखंड लिमिटेड (ब्रिडकुल) की जिम्मेदारी सौंपी गई है।

IAS मंगेश घिल्डियाल को जिलाधिकारी, टिहरी तथा निदेशक, पुनर्वास टिहरी बांध परियोजना की कमान सौंपी गई है। वहीं, रुद्रप्रयाग जिलाधिकारी की कमान अब IAS वंदना को सौंपी गई है

Uttarakhand 16 IAS and 5 IPS officers transfer list 2020:

Uttarakhand 16 IAS and 5 IPS officers transfer list 2020
Uttarakhand 16 IAS and 5 IPS officers transfer list 2020
Uttarakhand 16 IAS transfer list 2020
Facebook
Twitter
LinkedIn
मुफ्त मिल सकता है 69,990 रुपये का iphone 14, Paytm का जैकपॉट धमाका ऑफर इन मोबाइलों पर नहीं चलेगा Whatsapp, 24 October से बंद होने जा रहा है GOOGLE PIXEL 8 मिल रहा इतना सस्ता, ऐसे उठाएं फायदा 15,999 रुपए में मिल रहा 43 इंच वाला ये Smart TV इस खिलाडी ने नाम दर्ज़ हुआ T20 क्रिकेट में सबसे तेज़ Half Century लगाने का रेकॉर्ड