अच्छी खबर! उत्तराखंड में आज 105 मरीजों ने जीती कोरोना से जंग, कुल 500 के करीब मरीज हुए रिकवर

Uttarakhand 105 Corona Patient recovered today

कोरोना के बढ़ते संकट के बीच उत्तराखंड के लिए अच्छी खबर है। आज प्रदेश में 105 मरीजों ने कोरोना से जंग जीत ली है। जिसके बाद प्रदेश में कोरोना संक्रमण से ठीक हुए मरीजों का आंकड़ा 498 पहुंच गया है। आपको बता दें कि स्वास्थ्य विभाग द्वारा रविवार को जारी आंकड़ो के अनुसार प्रदेश में कोरोना संक्रमण के कुल 1355 मामले सामने आ चुके हैं, जिनमें से 808 एक्टिव केस हैं।

रविवार को स्वास्थ्य विभाग द्वारा दो कोरोना हेल्थ बुलेटिन जारी किए गए। दोपहर ढाई बजे के हेल्थ बुलेटिन में 75 मरीज रिकवर होने की पुष्टि की गई है। वहीं, रात 8 बजे को जारी किए गए अपडेट के अनुसार प्रदेश में 30 और कोरोना मरीजों के स्वस्थ हो चुके हैं। रविवार को कुल मिलाकर रिकॉर्ड 105 मरीजों ने कोरोना से जंग जीत ली है।

रविवार को टिहरी गढ़वाल जिले से सबसे ज्यादा मरीज रिकवर हुए हैं। उत्तराखंड स्वास्थ्य विभाग के अनुसार आज प्रदेश के टिहरी गढ़वाल जिले से 64, अल्मोड़ा जिले से 13, देहरादून जिले से 11, उत्तरकाशी जिले से 10 और हरिद्वार जिले से 07 कोरोना संक्रमित मरीज रिकवर हो चुके हैं।

उत्तराखंड में कोरोना संक्रमण से जुडी खबरें पढ़ने के लिए यहां CLICK करें – Uttarakhand Coronavirus Update

Facebook
Twitter
LinkedIn
130km का माइलेज देगी ये सस्ती बाइक! कीमत है सिर्फ इतनी भारत रत्न प्राप्त करने वाली पहली महिला कौन थीं? IPL में सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले Top 5 बल्लेबाज 1971 युद्ध के नायक Sam Manekshaw की बहादुरी की अनसुनी कहानियां Sam Manekshaw: 1971 युद्ध के महानायक और इनके परिवार की कहानी