कोरोना के बढ़ते संकट के बीच उत्तराखंड के लिए अच्छी खबर है। आज प्रदेश में 105 मरीजों ने कोरोना से जंग जीत ली है। जिसके बाद प्रदेश में कोरोना संक्रमण से ठीक हुए मरीजों का आंकड़ा 498 पहुंच गया है। आपको बता दें कि स्वास्थ्य विभाग द्वारा रविवार को जारी आंकड़ो के अनुसार प्रदेश में कोरोना संक्रमण के कुल 1355 मामले सामने आ चुके हैं, जिनमें से 808 एक्टिव केस हैं।
रविवार को स्वास्थ्य विभाग द्वारा दो कोरोना हेल्थ बुलेटिन जारी किए गए। दोपहर ढाई बजे के हेल्थ बुलेटिन में 75 मरीज रिकवर होने की पुष्टि की गई है। वहीं, रात 8 बजे को जारी किए गए अपडेट के अनुसार प्रदेश में 30 और कोरोना मरीजों के स्वस्थ हो चुके हैं। रविवार को कुल मिलाकर रिकॉर्ड 105 मरीजों ने कोरोना से जंग जीत ली है।
रविवार को टिहरी गढ़वाल जिले से सबसे ज्यादा मरीज रिकवर हुए हैं। उत्तराखंड स्वास्थ्य विभाग के अनुसार आज प्रदेश के टिहरी गढ़वाल जिले से 64, अल्मोड़ा जिले से 13, देहरादून जिले से 11, उत्तरकाशी जिले से 10 और हरिद्वार जिले से 07 कोरोना संक्रमित मरीज रिकवर हो चुके हैं।
उत्तराखंड में कोरोना संक्रमण से जुडी खबरें पढ़ने के लिए यहां CLICK करें – Uttarakhand Coronavirus Update
Uttarakhand Corona Health Bulletin Update – 8.00PM, 7 June 2020 pic.twitter.com/PiNcWovded
— WeUttarakhand.com (@We_Uttarakhand) June 7, 2020