देश पूरे उमंग और उत्साह के साथ आज 72वां गणतंत्र दिवस मना रहा है। इस अवसर पर राजपथ पर गणतंत्र दिवस परेड में अलग-अलग राज्यों की झलकियों के साथ देश की सेना की ताकत यहां दिखाई दी। साथ ही पहली बार राफेल लड़ाकू विमान ने अपना दम दुनिया के सामने परेड में दिखाया।
Rafale fighter jets gallantly fly above the Indian skies, on the 72nd Republic day parade at Rajpath.
— Doordarshan National दूरदर्शन नेशनल (@DDNational) January 26, 2021
WATCH NOW on @DDNational & Live-Stream on https://t.co/5Kr524lKGS#RepublicDayWithDoordarshan pic.twitter.com/w6qLuqZOcx
इसी बीच उत्तराखंड की झांकी में राजपथ पर 72 वें गणतंत्र दिवस परेड में केदारनाथ धाम में भगवान शिव के वाहन नंदी और भक्तों को दिखाया गया। झांकी के सामने का हिस्सा राज्य के पशु कस्तूरी मृग, पक्षी मोनाल और फूल ब्रह्मकमल को दर्शाता है। मोनाल और ब्रह्मकमल केदारखण्ड के साथ-साथ उच्च हिमालयी क्षेत्रों में पाए जाते हैं।
बता दें कि उत्तराखंड में स्थित केदारनाथ मंदिर (Kedarnath Temple) बारह ज्योतिर्लिंग में सम्मिलित होने के साथ ही चार धाम और पंच केदार में से भी एक है
झांकी के बीच में भगवान शिव का वाहन ‘नंदी’, केदारनाथ धाम के दर्शन करते यात्री और भक्त भक्ति में लीन दिखाई दिए। झांकी के पिछले हिस्से में भगवान केदार का मंदिर था जो बारह ज्योतिर्लिंगों में से एक है। मंदिर के ठीक पीछे एक ‘दिव्य शिला’ भी दिखाई गई जो कि दिव्य शिला थी जो बाढ़ के रास्ते में खड़ी थी और 2013 की आपदा में केदारनाथ मंदिर को बचा लिया था।
यह भी पढ़ें: उत्तराखंड की झोली में दो पद्मश्री पुरस्कार, राज्य का नाम रौशन करने पर मुख्यमंत्री ने विजेताओं को दी बधाई