उत्तराखंड में 25 जून से 83 सड़क मार्गों पर इन शर्तों के साथ दौड़ेंगी बसें, पढ़िए पूरी गाइडलाइन्स..

UTC Buses to run from 25th June in these 83 routes of Uttarakhand

उत्तराखंड सरकार ने प्रदेश में रोडवेज बसों के संचालन को हरी झंडी दे दी है। अब प्रदेश में 25 जून से बसें सड़कों पर दौड़ेंगी। लेकिन इस दौरान यात्रियों से दोगुना और तिगुना किराया वसूला जाएगा। हालांकि अभी दूसरे राज्यों में बसों के संचालन को लेकर स्थिति स्पष्ट नहीं हुई है।

मंगलवार को अपर मुख्य सचिव ओमप्रकाश की अध्यक्षता में परिवहन निगम की बोर्ड बैठक हुई। इस दौरान प्रदेश में बसों के संचालन को मंजूरी दी गई। फिलहाल, पहले चरण में प्रदेश में 83 रूटों पर ही बसों चलेंगी। जिनमे देहरादून मंडल के 37, नैनीताल मंडल के 36 और टनकपुर मंडल के 10 बस रूट शामिल हैं। मीटिंग के दौरान 300 नई बसों के लिए 74 करोड़ रुपये के बजट की भी मंजूरी दी गई है।

ये रही गाइडलाइन्स:

  • शाम सात बजे के बाद कोई भी बस रवाना नहीं होगी
  • तीन यात्रियों वाली सीट पर दो और दो यात्री वाली सीट पर एक सवारी बैठेगी।
  • यात्रियों के लिए मास्क अनिवार्य होगा।
  • यात्रियों को सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करना होगा
  • बस स्टेशन पर यात्रियों की एंट्री गेट पर थर्मल स्क्रीनिंग की जाएगी
  • बसों में सैनिटाइजेशन आदि की जिम्मेदारी परिचालकों को सौंपी गई है।
  • बसों में ड्राइवर-कंडक्टर के लिए अलग से केबिन बनाना होगा।
  • बसों में कोरोना संक्रमण के जागरुकता से जुड़े स्टीकर भी लगाने होंगे।
  • बसों के रवाना होने से पहले ड्यूटी पर तैनात अधिकारियों को सैनिटाइजेशन का प्रमाणपत्र देना होगा।
  • बसों के साथ पूरे स्टेशन परिसर को प्रतिदिन सैनिटाइजेशन कराना होगा। 
  • पहले चरण में फिलहाल प्रदेश के 83 रूटों पर बसों का संचालन होगा।

देहरादून मंड़ल में 37 बस रूटों पर होगा संचालन:

● मसूरी, बड़कोट, पुरोला, टिहरी, उत्तरकाशी, जोशीमठ, बीरोंखाल, श्रीनगर, हरिद्वार, कालसी, विकासनगर, ऋषिकेश, रुड़की के लिए बसों का संचालन होगा।

● हरिद्वार डिपो की जेएनएनयूआरएम की बसें हरिद्वार से लक्सर, ऋषिकेश एम्स रुड़की, देहरादून और लक्सर से देहरादून, नारसन के लिए चलेंगी।

● रुड़की डिपो से देहरादून और हरिद्वार, ऋषिकेश के लिए बसें चलेंगी

नैनीताल मंडल में 36 बस रूटों पर होगा संचालन:

● रानीखेत से हल्द्वानी, अल्मोड़ा, बागेश्वर, टनकपुर,

● भवाली से नैनीताल रामनगर, नैनीताल, हल्द्वानी, नौकुचियाताल, घोड़ाखाल

● रामनगर से टनकपुर, हल्द्वानी, नैनीताल, काशीपुर, जसपुर, काशीपुर से टनकपुर, हल्द्वानी, रुद्रपुर से हल्द्वानी, टनकपुर, खटीमा, काशीपुर

● हल्द्वानी से नैनीताल, जंगलिया गांव, पिथौरागढ़, टनकपुर, चोरगलिया टनकपुर

● काठगोदाम डिपो से टनकपुर, नैनीताल, जसपुर

टनकपुर मंडल में 10 बस रूटों पर होगा संचालन:

●टनकपुर से नैनीताल, चोरगलिया, काशीपुर, हल्द्वानी

●लोहाघाट से हल्द्वानी और नैनीताल

● पिथौरागढ़ से अल्मोड़ा, हल्द्वानी, नैनीताल और धारचूला

Facebook
Twitter
LinkedIn
मुफ्त मिल सकता है 69,990 रुपये का iphone 14, Paytm का जैकपॉट धमाका ऑफर इन मोबाइलों पर नहीं चलेगा Whatsapp, 24 October से बंद होने जा रहा है GOOGLE PIXEL 8 मिल रहा इतना सस्ता, ऐसे उठाएं फायदा 15,999 रुपए में मिल रहा 43 इंच वाला ये Smart TV इस खिलाडी ने नाम दर्ज़ हुआ T20 क्रिकेट में सबसे तेज़ Half Century लगाने का रेकॉर्ड