Snow Leopard: लॉकडाउन के दौरान देश में पहली बार उत्तराखंड से सामने आयी ‘हिम तेंदुए’ के जोड़े की तस्वीरें

Snow Leopard pair spotted in Nanda Devi National Park Uttarakhand

जहां लॉकडाउन के असर से मानव जीवन की रफ्तार धीमी हो गई है, वहीं दूसरी ओर प्रकृति ने अपने पंख फहराना शुरू कर दिए हैं। जमीन से लेकर आसमान तक, पेड़ों से लेकर जंगली जानवरों तक और नदियों से लेकर हवाओं तक सबने इस दौरान एक बदलाव महसूस किया है। हाल ही में उत्तराखंड के नंदा देवी नेशनल पार्क में पहली बार दुर्लभ हिम तेंदुआ का जोड़ा (Pair of Snow Leopard) देखा गया है। पार्क में लगाए गए कैमरा ट्रैप में कई हिम तेंदुए और कस्तूरी मृगों को देखा गया है। इन तस्वीरों के बाद देशभर के पशु प्रेमियों और वैज्ञानिकों में खुशी की लहर दौड़ रही है।

Snow leopard pair spotted in Nanda Devi National Park Uttarakhand

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, नंदा देवी बायोस्फियर के डायरेक्टर डीके सिंह का कहना कि देश में पहली बार हिम तेंदुए के जोड़े की तस्वीरें कैमरे में कैद की गयी है। नंदा देवी नेशनल पार्क में करीब 20 कैमरा ट्रैप लगाए गए हैं, जिनमें से अभी कुछ तस्वीरें आना बाकी है।

वहीं सोशल मीडिया पर हिम तेंदुए की एक और वीडियो वायरल हो रही है। IFS Parveen Kaswan ने अपने ट्विटर अकाउंट पर हिम तेंदुए की एक दुर्लभ वीडियो शेयर की है। ये वीडियो काराकोरम रेंज का है।

https://twitter.com/ParveenKaswan/status/1248860284002783233?s=19

बड़ी बिल्लियों की प्रजाति में से एक स्नो लेपर्ड यानी हिम तेंदुआ 9,800 से 17,000 फ़ीट की ऊंचाई पर पाए जाते हैं। भारत में ये उत्तराखंड के साथ-साथ हिमाचल, जम्मू कश्मीर, लदाख, सिक्किम औए अरुणाचल प्रदेश में भी पाए जाते हैं। अकसर हिम तेंदुए हिमालय की पहाड़ियों में खड़ी चट्टानों वाले इलाकों में रहना पसंद करते हैं। अनुमानित आंकड़ों के अनुसार पूरी दुनिया में 4,080 से लेकर 6,590 स्नो लेपर्ड हैं और भारत में ये संख्या 400 से 700 के बीच में है। आपको बता दें कि ये तेंदुए 50 फ़ीट तक की छलांग लगा सकते हैं। अन्य बड़ी बिल्लियों की तुलना में हिम तेंदुआ का शरीर थोड़ा छोटा होता है, मगर ये अपने से तीन गुना बड़े जानवर का शिकार भी कर सकते हैं।

Facebook
Twitter
LinkedIn
999 रुपए में मिल रही Bluetooth Calling Watch, बैटरी बैकअप भी शानदार WhatsApp के Deleted मैसेज ऐसे करें Recover Airtel पर भारी पड़ा Jio, 249 रुपए में दे रहा 28 दिन की Validity ​महावीर जयंती: भगवान महावीर का जीवन और शिक्षाएँ​ सबसे सस्ते 5G मोबाइल की कीमत क्या है?