भारत का आखिरी गांव ‘माणा’, महाभारत काल से है इस जगह का नाता, जानिए इससे जुड़ी 5 रोचक बातें

विष्णु भगवान के परम धाम श्री बदरीनाथ से 4KM दूर है, भारत का आखिरी गांव ‘माणा’। जिसका पौराणिक नाम मणिभद्र है। मान्यता है कि इस गांव को भगवान शिव का आशीर्वाद मिला है। अगर आप गरीबी से पीछा छुड़ाना चाहते हैं, तो एक बार यहां जरूर आएं। माणा गांव का नाता महाभारत काल से भी जुड़ हुआ है। माना जाता है कि पांडव इसी गांव से होते हुए स्वर्ग गए थे। माणा गांव में ही महर्षि वेद व्यास ने सरस्वती नदी के किनारे एक गुफा में महाभारत की रचना की थी और भगवान गणेश उनके लेखक बने थे। तो चलिए इस वीडियो में जानते हैं, भारत के आखिरी गांव माणा से जुड़ी 5 रोचक बातें

Mana The last India Village

Facebook
Twitter
LinkedIn
मुफ्त मिल सकता है 69,990 रुपये का iphone 14, Paytm का जैकपॉट धमाका ऑफर इन मोबाइलों पर नहीं चलेगा Whatsapp, 24 October से बंद होने जा रहा है GOOGLE PIXEL 8 मिल रहा इतना सस्ता, ऐसे उठाएं फायदा 15,999 रुपए में मिल रहा 43 इंच वाला ये Smart TV इस खिलाडी ने नाम दर्ज़ हुआ T20 क्रिकेट में सबसे तेज़ Half Century लगाने का रेकॉर्ड