हिमाचल: बेकाबू होकर खाई में जा गिरी कार, 1 की मौत और 4 घायल

1 died and 3 injured in Road Accident in rohru

हिमाचल प्रदेश के शिमला जिला में मंगलवार दोपहर को एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ है। रोहड़ू से करीब 4 किलोमीटर दूर करालश कैंची के पास एक कार अनियंत्रित होकर हो कर खाई में जा गिरी। हादसे के वक्त गाड़ी में 5 लोग सवार थे, जिनमें से 1 व्यक्ति की मौत हो गई, जबकि 4 लोग घायल हो गए। घायलों को सिविल अस्पताल रोहड़ू में भर्ती किया गया। वहीं गंभीर रूप से घायल 2 लोगों को IGMC शिमला रैफर किया गया है।

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, मंगलवार दोपहर को एक आल्टो कार (HP 10B-5091) में सवार 5 लोग रोहड़ू से अपने गांव दयार मोली जा रहे थे। रोहड़ू-दलगांव सड़क पर करलाश कैंची के पास गाड़ी अनियंत्रित होकर दुर्घटनाग्रस्त हो गई।

मृतकों की पहचान जीत राम पुत्र माधो सिंह (52) के रूप में हुई है, जबकि घायलों में कुलदीप पुत्र दिलसुख (30), सौफूराम पुत्र नाथराम (40), अभिषेक पुत्र जितन सिंह (21) और देवीदास पुत्र जोवन दास (55) शामिल हैं।

Facebook
Twitter
LinkedIn
999 रुपए में मिल रही Bluetooth Calling Watch, बैटरी बैकअप भी शानदार WhatsApp के Deleted मैसेज ऐसे करें Recover Airtel पर भारी पड़ा Jio, 249 रुपए में दे रहा 28 दिन की Validity ​महावीर जयंती: भगवान महावीर का जीवन और शिक्षाएँ​ सबसे सस्ते 5G मोबाइल की कीमत क्या है?