Rishabh Pant : भारतीय क्रिकेट टीम के विकेटकीपर और बल्लेबाज ऋषभ पंत ने उत्तराखंड के चमोली जिले में आई आपदा से हुई तबाही पर संवेदना प्रकट की है। उन्होंने आपदा प्रभावितों की मदद के लिए अपनी मैच फीस दान करने का ऐलान किया है। आपको बता दें कि उत्तराखंड के चमोली जिले के रैणी गांव में ग्लेशियर फटने से धौलीगंगा और अलकनंदा में बाढ़ आ गई थी। उत्तराखंड आपदा प्रबंधन सेंटर के अनुसार बाढ़ के बाद से अभी तक 197 लोग लापता हैं।
ऋषभ पंत ने आपदा प्रभावितों के प्रति अपनी संवेदना प्रकट करते हुए ट्वीट किया, ‘उत्तराखंड में आई बाढ़ से प्रभावित लोगों के परिवारों के प्रति मेरी गहरी संवेदना और प्रार्थना है। मुझे उम्मीद है कि रेस्क्यू ऑपरेशन मुसीबत में फंसे लोगों की मदद करने में सक्षम है।”
साथ ही ऋषभ पंत ने ट्वीट कर आपदा प्रभावितों के लिए अपनी मैच फीस दान करने का ऐलान किया।