Sunil Davar: देश के इस धाकड़ एथलीट ने रचा इतिहास, एथलेटिक्स चैंपियनशिप में तोड़ा 25 साल पुराना रिकॉर्ड

Sunil Davar: Athlete creates history, breaks 25-year-old record in athletics championship

Sunil Davar: कहते हैं प्रतिभा किसी की मोहताज नहीं होती, वह अपनी पहचान खुद बना लेती है, यह साबित किया मध्य प्रदेश के सुनील डावर ने, जिसने गुवाहाटी में खेली जा रही 36वीं राष्ट्रीय जूनियर एथलेटिक्स प्रतियोगिता में अंडर 20 पुरूषों का 5000 मीटर का राष्ट्रीय रिकॉर्ड तोड़कर राष्ट्रीय जूनियर एथलेटिक्स चैम्पियनशिप में गोल्ड मेडल जीता। डावर ने 1500-5000 डबल में भाग लेते हुए 14 मिनट 13.95 सेकंड का समय निकाला। उनकी इस उपलब्धि पर उनके घर में खुशी का माहौल है।

25 साल पुराना रिकॉर्ड तोड़ा: Sunil Davar

आपको बता दें कि इससे पहले यह रिकॉर्ड मणिपुर के गोजेन सिंह ने 1996 में सिडनी विश्व जूनियर चैंपियनशिप में अपने नाम किया था। सुनील ने पिछले महीने भोपाल में फेडरेशन कप अंडर 20 जूनियर एथलेटिक्स में भी खिताब जीता था। इसी तरह प्रतियोगिता में मध्य प्रदेश अकादमी के खिलाड़ी बजरंगी प्रजापति ने 10 किलो मीटर पैदल चाल 43 मिनट 36.53 सेकंड में पूरी की और मध्य प्रदेश को रजत पदक दिलाया। अकादमी की खिलाड़ी निमिषा दायमा ने ट्रिपल जम्प में मध्य प्रदेश को कांस्य पदक दिलाया। निमिषा ने यह पदक 11.62 मीटर कूदकर अर्जित किया। आपको बता दें कि यह राष्ट्रीय प्रतियोगिता 10 फरवरी तक खेली जाएगी।

Sunil Davar: एशियन गेम्स की तैयारी

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार सुनील ने कहा, ‘मेरा लक्ष्य ओलंपिक में देश के लिए पदक जीतना है। फिलहाल 2022 में होने वाली एशियन चैंपियनशिप की तैयारी में जुटा हूं।’ प्रशिक्षक एसके प्रसाद के मुताबिक सुनील में क्षमता है। इसी लगन से वह खेलता रहा तो देश के लिए ओलंपिक में खेल सकता है।

हासिल कर चुके हैं ये उपलब्धियां

2018 में 15वीं नेशनल यूथ अंडर 18 में तीन किमी वर्ग में स्वर्ण पदक 2019 में खेलो इंडिया अंडर 21 में 1500 मीटर वर्ग में कांस्य 2019 में 35वीं नेशनल जूनियर एथलेटिक्स चैंपियनशिप में दो स्वर्ण 2019 में 64वें नेशनल स्कूल गेम्स में तीन किमी में स्वर्ण 2019 में 13वें साउथ एशियन गेम्स, काठमांडू में पांच किमी में रजत पदक 2020 में खेलो इंडिया अंडर-21 चैंपियनशिप गुवाहाटी में 1500 मीटर में स्वर्ण और पांच किमी में रजत जनवरी 2021 में 18वें राष्ट्रीय जूनियर फेडरेशन कप अंडर-20 में 1500 मीटर और पांच किमी वर्ग में स्वर्ण पदक।

Facebook
Twitter
LinkedIn
मुफ्त मिल सकता है 69,990 रुपये का iphone 14, Paytm का जैकपॉट धमाका ऑफर इन मोबाइलों पर नहीं चलेगा Whatsapp, 24 October से बंद होने जा रहा है GOOGLE PIXEL 8 मिल रहा इतना सस्ता, ऐसे उठाएं फायदा 15,999 रुपए में मिल रहा 43 इंच वाला ये Smart TV इस खिलाडी ने नाम दर्ज़ हुआ T20 क्रिकेट में सबसे तेज़ Half Century लगाने का रेकॉर्ड