PM Vishwakarma Yojana: पीएम मोदी ने लॉन्च की प्रधानमंत्री विश्वकर्मा योजना, जानें किन्हें मिलेगा फायदा

pm-modi-4-16538967554x3

PM Vishwakarma Yojana: आज 17 सितंबर 2023 को विश्वकर्मा जयंती (Vishwakarma Jayanti) के साथ-साथ देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) का भी जन्मदिन है। इस मौके पर पीएम मोदी ने  देश को एक बड़ी सौगात दी। जिसका सीधा लाभ जरूरतमंद और गरीब वर्ग के लोगों को मिलेगा। दरअसल, पीएम ने विश्वकर्मा कौशल सम्मान योजना (PM Vishwakarma Kaushal Samman Yojana) लॉन्च की। इस योजना से 18 व्यवसायों से जुड़े लोगों को फायदा होगा। केंद्र सरकार ने योजना के लिए 13,000 करोड़ रुपये आवंटित किए हैं।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने विश्वकर्मा जयंती के अवसर पर ट्रेडिशनल श्रमिकों के लिए एक नई स्कीम विश्वकर्मा कौशल सम्मान योजना को लॉन्च किया। बता दें, प्रधानमंत्री पीएम मोदी का पारंपरिक शिल्प में लगे लोगों को सहायता प्रदान करने पर फोकस रहा है, जिसके चलते आज उन्होंने देश को बड़ी सौगात दी।

PM Vishwakarma Yojana: क्या है विश्वकर्मा योजना

प्रधानमंत्री विश्वकर्मा कौशल सम्मान योजना पर वित्त वर्ष 2023-24 से 2027-28 तक के लिए 13,000 करोड़ रुपए खर्च किए जाएंगे। इस योजना में देशभर में लगभग 30 लाख पारंपरिक कारीगरों को लाभ मिलेगा। योजना के पहले चरण में कामगारों को 5% ब्याज दर से 1 लाख रुपए का लोन मिलेगा। वहीं, अगले चरण में यह रकम 2 लाख रुपए कर दी जाएगी। योजना के अंतर्गत कारीगरों और शिल्पकारों को ट्रेनिंग भी मिलेगी।

इसके साथ ही कारीगरों और शिल्पकारों को बेसिक और एडवांस ट्रेनिंग भी मुहैया कराई जाएगी। योजना के लाभार्थियों को 15,000 रुपये के टूलकिट भी दी जाएगी। साथ ही लाभार्थियों को स्किल ट्रेनिंग दी जाएगी। स्किल ट्रेनिंग के दौरान रोजाना 500 रुपये का लाभ भी दिया जाएगा।

PM Vishwakarma Yojana: ये लोग होंगे योजना के लिए पात्र

1. कारपेंटर (बढ़ई)
2. नाव बनाने वाले
3. अस्त्र बनाने वाले
4. लोहार
5. ताला बनाने वाले (मरम्मतकार)
6. हथौड़ा और टूलकिट निर्माता
6. सुनार
7. कुम्हार
8. मूर्तिकार
9. मोची
10. राज मिस्त्री
11. टोकरी, चटाई, झाड़ू बनाने वाले
12. पारंपरिक गुड़िया और खिलौने बनाने वाले
13. नाई
14. मालाकार
16. धोबी
17. दर्जी
18. मछली का जाल बनाने वाले

जरूरी सूचना – अगर आप भी प्रधानमंत्री विश्वकर्मा योजना से जुड़ना चाहते हैं या इसके बारे में जानना चाहते हैं, तो आप पीएम विश्वकर्मा योजना की आधिकारिक वेबसाइट pmvishwakarma.gov.in पर जा सकते हैं।

Facebook
Twitter
LinkedIn
मुफ्त मिल सकता है 69,990 रुपये का iphone 14, Paytm का जैकपॉट धमाका ऑफर इन मोबाइलों पर नहीं चलेगा Whatsapp, 24 October से बंद होने जा रहा है GOOGLE PIXEL 8 मिल रहा इतना सस्ता, ऐसे उठाएं फायदा 15,999 रुपए में मिल रहा 43 इंच वाला ये Smart TV इस खिलाडी ने नाम दर्ज़ हुआ T20 क्रिकेट में सबसे तेज़ Half Century लगाने का रेकॉर्ड