Diamond League 2023: डायमंड लीग में आज खिताब का बचाव करने उतरेंगे नीरज

Diamond League 2023: विश्व चैंपियनशिप के स्वर्ण पदक विजेता भारतीय खिलाड़ी नीरज चोपड़ा अपने जाने पहचाने प्रतिनिधियों के साथ शनिवार 16 सितंबर को प्रतिष्ठित डायमंड लीग फाइनल्स में अपने खिताब का बचाव करने के लिए उतरेंगे। चोपड़ा 2023 डायमंड लीग के फाइनल में प्रतिस्पर्धा करने वाले एकमात्र भारतीय एथलीट हैं।

संयुक्त राज्य अमेरिका के ओरेगॉन के हेवर्ड फील्ड में होने वाले फाइनल के साथ 2023 डायमंड लीग सीज़न भी समाप्त हो जाएगा। 13 चरणों में चलने वाले इस डायमंड लीग में भारतीय 25 वर्षीय एथलीट नीरज चोपड़ा पिछले वर्ष ज्यूरिख में डायमंड लीग चैंपियन बने थे। उन्होंने इस सत्र में अभी तक अपना दबदबा बनाकर रखा है और वह डायमंड लीग फाइनल्स में भी इसे जारी रखने के लिए तैयार हैं।

बता दें, 89.94 मीटर का नेशनल रिकॉर्ड बनाने वाले नीरज चोपड़ा 2023 डायमंड लीग फाइनल में प्रतिस्पर्धा करने वाले एकमात्र भारतीय एथलीट होंगे। वहीं चोपड़ा मौजूदा डायमंड लीग पुरुष भाला फेंक के वो चैंपियन हैं, जिन्होंने 2022 में ये ट्रॉफी जीती थी।

अगर चोपड़ा फिर से ट्राफी जीतने में सफल रहते हैं तो उन्हें 24.94 लाख रुपये (30 हजार डालर) की इनामी राशि मिलेगी। वह डायमंड लीग ट्राफी का बचाव करने वाले तीसरे खिलाड़ी बन जाएंगे। चेक गणराज्य के विटेजस्लाव वेस्ली 2012 और 2013 में जबकि उनके हमवतन याकुब वाडलेज्च ने 2016 और 2017 में यह कारनामा किया था।

Diamond League 2023: श्रीशंकर और साबले हटे


लंबी कूद के एथलीट मुरली श्रीशंकर और 3000 मीटर स्टीपलचेज के खिलाड़ी अविनाश साबले ने भी इस प्रतियोगिता के लिए क्वालीफाई किया था, लेकिन आगामी एशियन गेम्स पर ध्यान देने के लिए उन्होंने इससे हटने का निर्णय लिया।

Facebook
Twitter
LinkedIn
मुफ्त मिल सकता है 69,990 रुपये का iphone 14, Paytm का जैकपॉट धमाका ऑफर इन मोबाइलों पर नहीं चलेगा Whatsapp, 24 October से बंद होने जा रहा है GOOGLE PIXEL 8 मिल रहा इतना सस्ता, ऐसे उठाएं फायदा 15,999 रुपए में मिल रहा 43 इंच वाला ये Smart TV इस खिलाडी ने नाम दर्ज़ हुआ T20 क्रिकेट में सबसे तेज़ Half Century लगाने का रेकॉर्ड