उत्तराखंड में कोरोना के कहर के बीच एक राहत भरी खबर सामने आयी है। पौड़ी गढ़वाल (Pauri garhwal) जिला प्रदेश का पहला कोरोना मुक्त जिला बन गया है। यहां पिछले 28 दिनों में कोरोना वायरस का एक भी नया मामला सामने नहीं आया है। गौरतलब है कि प्रदेश में अबतक 50% कोरोना संक्रमित मरीज ठीक हो चुके हैं। स्वास्थ्य विभाग के आंकड़ो के अनुसार प्रदेश में कोरोना के कुल 47 पॉजिटिव मामले सामने आए हैं, जिनमें से 24 रिकवर कर चुके हैं।
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के संयुक्त सचिव लव अग्रवाल ने डेली मीडिया ब्रीफिंग में बताया, “अबतक देश में 12 ऐसे जिले हैं जिनमें पिछले 28 दिनों में कोरोना का एक भी नया मामला सामने नहीं आया है।”
भारत के इन 12 कोरोना मुक्त जिलों में उत्तराखंड का एकमात्र पौड़ी गढ़वाल जिला है। 25 मार्च को पौड़ी जिले में स्पेन से लौटा एक युवक कोरोना पॉजिटिव पाया गया था। खुशी की बात है कि युवक अब पूरे तरीके से स्वस्थ हो चुका है। इसके बाद जिले में कोरोना का कोई नया मामला सामने नहीं आया है।
पौड़ी गढ़वाल(Pauri garhwal) जिले को कोरोना मुक्त बनाने का सबसे बड़ा श्रेय यहां के जिला प्रशासन को जाता है। पौड़ी के DM धीराज सिंह गर्ब्याल ने जिले में संकमण को रोकने के लिए सख्त कदम उठाए थे, जिसके फलस्वरूप आज जिले में कोरोना वायरस के संक्रमण पर लगाम लग चुकी है।
इसके अलावा उत्तराखंड का अल्मोड़ा जिला भी कोरोना मुक्त होने की राह में अग्रसर है। बता दें कि अल्मोड़ा में एक जमाती कोरोना पॉज़िटिव पाया गया था, जो अब स्वस्थ होकर घर लौट चुका है।
9 महीने के बच्चे ने जीती कोरोना की जंग
प्रदेश की राजधानी देहरादून के मेडिकल अस्पताल में भर्ती कोरोना संक्रमित नौ महीने के बच्चे ने छह दिन में कोरोना की जंग जीत ली है। बता दें कि यह बच्चा उत्तराखण्ड में सबसे जल्दी ठीक होने वाला कोरोना का मरीज भी बन गया है।