Mussoorie: मसूरी घूमने आए पर्यटक की जॉर्ज एवरेस्ट की गहरी खाई में गिरने से दर्दनाक मौत

Mussoorie: मसूरी घूमने आया पर्यटक जॉर्ज एवरेस्ट की गहरी खाई में गिरा। घटना की सूचना मिलते ही देहरादून से पुलिस फोर्स और फायर टीम के साथ एसडीआरएफ की टीम घटनास्थल पर पहुंची। लेकिन जब तक पर्यटक को बचाने के लिए रेस्क्यू अभियान शुरू किया गया तब तक पर्यटक दम तोड़ चुका था।

बता दे, दिल्ली से मसूरी आए पर्यटक की जॉर्ज एवरेस्ट की गहरी खाई में गिरने से दर्दनाक मौत हो गई है। शहर कोतवाल शंकर सिंह बिष्ट ने बताया कि “शुक्रवार 4 अगस्त की देर शाम को जार्ज एवरेस्ट पार्क से करीब 50 मीटर ऊपर से एक पर्यटक का पैर फिसल गया और वो करीब पांच 500 मीटर गहरी खाई में जा गिरा। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस, फायर और SDRF घटनास्थल पर पहुंची और रेस्क्यू अभियान शुरू किया। लेकिन जब तक पर्यटक का रेस्क्यू अभियान करने के लिए टीम गहरी खाई में उतरी तब तक पर्यटक की मौत हो गई थी। जिसके बाद टीम ने खाई से पर्यटक का शव निकालकर लंढौर की मोर्चरी में पहुंचाया।”

बता दें, मृतक पर्यटक की पहचान उमेश कुमार, पुत्र ब्रह्म कुमार, उम्र29, निवासी डिंडुखेड़ा थाना कांधला जिला शामली यूपी के रूप में हुई है। बताया जा रहा है कि मृतक पर्यटक कल्याणपुरी,दिल्ली में रह रहा था और 3 अगस्त को दिल्ली से ऋषिकेश घूमने आए थे।

Facebook
Twitter
LinkedIn
Sam Manekshaw: 1971 युद्ध के महानायक और इनके परिवार की कहानी 1 अप्रैल 2025 से लागू होने वाले नए Traffic Rules 1 अप्रैल 2025 से बदल जाएंगे ये नियम, जानें आपके लिए क्या है जरूरी 1 अप्रैल 2025 से महंगे होंगे ये सामान सबसे ज्यादा Mileage देने वाली Top 6 Bikes