लॉकडाउन में लोग अंदर और जानवर सड़कों पर, मसूरी में घूमते हुए नजर आया तेंदुआ..

Leopard spotted roaming in Mussoorie Uttarakhand, amid Lockdown

लॉकडाउन से जहां एक ओर लोग घरों में कैद हैं तो वहीं दूसरी ओर जानवर इंसानों की बस्तियों में सैर पर निकल रहे हैं। उत्तराखंड में कहीं हिरणों का झुंड सड़कों पर दौड़ाते दिखता है और कहीं गजराज बाजार में टहलते नजर आते हैं। वहीं इस बार मसूरी की सड़कों पर तेंदुआ घूमते हुए नजर आया है।

दरअसल, मसूरी से एक CCTV फुटेज सामने आया है, जिसमे वुड स्टॉक स्कूल के पास मेन रोड़ पर एक तेंदुआ घूमते हुए नजर आ रहा है। सड़क पर तेंदुए को इस तरह घूमता देख स्थानीय निवासियों में डर का माहौल है। हालांकि बाघ ने किसी को नुकसान नहीं पहुंचाया है। लॉकडाउन की वजह से इन दिनों घनी आबादी वाले क्षेत्र बिल्कुल शांत पड़े हैं, ऐसे में जंगली जानवर इन इलाकों की तरफ रुख कर रहे हैं।

” मजाक करते हुए सोशल मीडिया पर लोग ये भी लिख रहें हैं कि बाघ रात को सड़क पर ये सुनिश्चित करने निकला है की लोग लॉकडाउन का पालन कर रहे हैं या नहीं।”

हरिद्वार में सड़कों पर हाथी

आपको बता दें, इससे पहले हाथी हरिद्वार में हर की पैड़ी समेत अन्य आबादी वालों क्षेत्रों में घूमता नजर आया था। इस दौरान हाथी ने गंगा घाटों पर स्नान करने के लिए लगी जंजीरों को तोड़ डाला। हालांकि, वन विभाग ने बताया कि हाथी ने जान-माल का कोई नुकसान नहीं पहुंचाया है।

Facebook
Twitter
LinkedIn
999 रुपए में मिल रही Bluetooth Calling Watch, बैटरी बैकअप भी शानदार WhatsApp के Deleted मैसेज ऐसे करें Recover Airtel पर भारी पड़ा Jio, 249 रुपए में दे रहा 28 दिन की Validity ​महावीर जयंती: भगवान महावीर का जीवन और शिक्षाएँ​ सबसे सस्ते 5G मोबाइल की कीमत क्या है?