लद्दाख में भारतीय सेना के 20 जवान वीरगति को हुए प्राप्त, चीन के 43 सैनिक मारे गए: रिपोर्ट्स

Ladakh LAC: 20 Indian Army soldiers martyred in Galwan Valley

लद्दाख में पिछले कुछ समय से भारत और चीन के बीच स्थिति और भी ज्यादा तनावपूर्ण हो गई है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, सोमवार देर रात को लद्दाख की गलवान घाटी में भारत और चीन के सैनिकों के बीच हिंसक झड़प हुई। इस हिंसक झड़प में भारतीय सेना के 20 जवान शहीद हो गए।

वहीं रिपोर्ट्स के अनुसार इस हिंसक झड़प में चीनी सैना के 43 सैनिकों के मारे जाने की भी खबर है। हालांकि, इस बात की अभी आधिकारिक पुष्टि नहीं की गई है।

लद्दाख के गलवान में हुई झड़प पर भारतीय सेना ने अपना बयान में कहा, “भारत और चीन के सैनिक 15-16 जून की रात झड़प वाले गलवान इलाके से पीछ हट चुके हैं। भारत के जवान जो कर्तव्य निभाने में घायल हुए थे, उनमें से 20 की मौत हो गई है। भारतीय सेना देश की अखंडता और संप्रभुता की रक्षा करने को प्रतिबद्ध है”

Facebook
Twitter
LinkedIn
देशभक्ति फिल्मों के Icon मनोज कुमार का निधन वक्फ संशोधन बिल: जानें इसके बड़े बदलाव और असर 7300mAh बैटरी वाला पावरफुल Smartphone आ रहा है, अगले हफ्ते होगा Launch! 130km का माइलेज देगी ये सस्ती बाइक! कीमत है सिर्फ इतनी भारत रत्न प्राप्त करने वाली पहली महिला कौन थीं?