Kedarnath Yatra: जी20 सम्मलेन के चलते 5 दिन बंद रहेगी केदारनाथ हेली सेवा, पैदल मार्ग से ही जा पाएंगे श्रद्धालु

News Cover thumbnail (23)

Kedarnath Yatra:भारत सरकार ने केदारनाथ में उड़ान भरने वाली हेलीकॉप्टर सेवाओं को दिल्ली जी20 शिखर सम्मेलन के अयोजन में मेहमानों की सुरक्षा को मद्देनजर रखते हुए बंद करने का फैसला लिया। बता दें, वर्तमान में लगभग 8 हेलीकॉप्टर कंपनियां केदारनाथ में सेवाएं दे रही हैं।

देश की राजधानी दिल्ली में होने जा रही जी20 बैठक (G20 Summit) को लेकर भारत सरकार ने बड़ी तैयारी की है। जी20 की बैठक को लेकर दिल्ली में सुरक्षा व्यवस्था के कड़े इंतजाम किए गए हैं। साथ ही बैठक में सम्मिलित होने वाले विदेशी मेहमानों की सुरक्षा व्यवस्था में कोई भी कसर नहीं छोड़ी जा रही है। इसका अंदाजा आप केदारनाथ यात्रा को देखकर लगा सकते हैं।

दरअसल, केदारनाथ धाम में उड़ान भरने वाली तमाम हेलीकॉप्टर सर्विस को दिल्ली जी20 बैठक के लिए 7 से 11 सितंबर तक बुक कर लिया है। इस बीच केदारनाथ धाम में हवाई यात्रा पूरी तरह बंद रहेगी। हालांकि, पैदल मार्ग की यात्रा सुचारू रहेगी तथा जिन लोगों ने इस बीच हवाई यात्रा के लिए टिकट बुक करवाएं थे,उन्हें 12 सितंबर के बाद सर्विस दी जाएगी। बता दें, वर्तमान समय में केदारनाथ में 8 हेलीकॉप्टर कंपनियां सेवाएं दे रही हैं।

केदारनाथ हेलीकॉप्टर सेवा के नोडल अधिकारी व जिला पर्यटन अधिकारी राहुल चौबे ने बताया, नई दिल्ली में जी-20 देशों के शिखर सम्मेलन का आयोजन होना है, ऐसे में सम्मेलन में आने वाले मेहमानों की सुरक्षा को देखते हुए पांच दिन के लिए केदारनाथ हेलीकॉप्टर सेवा बंद करने का फैसला किया गया है। 12 सितंबर से हेलीकॉप्टर सेवा पहले की तरह संचालित होगी। 25 अप्रैल से शुरू हुई केदारनाथ यात्रा में 9 हेली कंपनियों में से 8 ने 30 जून तक सेवा दी थी। बरसात के चलते 6 हेली कंपनियां वापस लौट गईं। जबकि ट्रांस भारत और हिमालयन एविएशन के हेलीकॉप्टर पूरे बरसात के सीजन में उड़ान भरते रहे।वहीं, अब पवन हंस हेली कंपनी का हेलीकॉप्टर भी उड़ान भर रहा है। यात्राकाल में अभी तक हेलीकॉप्टर से 71,760 श्रद्धालु केदारनाथ पहुंच चुके हैं। जबकि बाबा केदार के दर्शन कर 70,369 श्रद्धालु हेलीकॉप्टर से वापस लौटे हैं। इस दौरान हेलीकॉप्टर ने कुल 12,750 शटल की हैं।

Facebook
Twitter
LinkedIn
मुफ्त मिल सकता है 69,990 रुपये का iphone 14, Paytm का जैकपॉट धमाका ऑफर इन मोबाइलों पर नहीं चलेगा Whatsapp, 24 October से बंद होने जा रहा है GOOGLE PIXEL 8 मिल रहा इतना सस्ता, ऐसे उठाएं फायदा 15,999 रुपए में मिल रहा 43 इंच वाला ये Smart TV इस खिलाडी ने नाम दर्ज़ हुआ T20 क्रिकेट में सबसे तेज़ Half Century लगाने का रेकॉर्ड