Joshimath Accident: अनियंत्रित होकर गहरी खाई में जा गिरा वाहन, 1 की मौत और 4 घायल

News Cover thumbnail (17)

Joshimath Accident: बीते एक महीने से प्रदेश में सड़क हादसों में कई लोगों ने अपनी जान गंवाई और कई लोग घायल हुए। वहीं आए दिन दर्दनाक सड़क हादसों की ख़बरें सामने आ रही है। अब एक और दर्दनाक हादसे की खबर उत्तराखंड के चमोली जिले से आ रही है। जहां सोमवार देर रात जोशीमठ के सलूड़ में एक वाहन अनियंत्रित होकर गहरी खाई में जा गिरा। जिसमें एक व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि 4 अन्य लोग गंभीर रूप से घायल है।

जानकारी के अनुसार, एसडीआरएफ को देर रात सलूड़ मोटर मार्ग पर एक वाहन के दुर्घनाग्रस्त होने की सूचना मिली। जिसके बाद एसडीआरएफ की टीम मौके पर घटनास्थल के लिए रवाना हुई। जहां उन्होंने देखा कि दुर्घनाग्रस्त हुई ऑल्टो (UK11B2096) सड़क से करीब 100 मीटर नीचे गहरी खाई में गिरी है। टीम ने तुरंत राहत एवं बचाव कार्य शुरू करते हुए कार में सवार पांच लोगों को गहरी खाई से निकाला। जिसमें से एक व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई थी। वहीं अन्य 4 घायलों का रेस्क्यू कर प्राथमिक उपचार के लिए अस्पताल भेजा गया। बता दें, हादसे का शिकार हुए सभी लोग ग्राम सलूड़, डूंगा जोशीमठ, चमोली के निवासी हैं।

मृतक की पहचान –

शरण सिंह चौहान पुत्र माधो सिंह 

घायलों की पहचान –

  • किशोर चौहान(28) पुत्र वीरेंद्र सिंह चौहान। (सामान्य घायल)
  • सौरभ चौहान(20) पुत्र भरत सिंह। (सामान्य घायल)
  • संदीप चौहान(30) पुत्र धर्म सिंह चौहान।
  • सोभन चौहान(26) पुत्र पूरण सिंह चौहान।

Facebook
Twitter
LinkedIn
देशभक्ति फिल्मों के Icon मनोज कुमार का निधन वक्फ संशोधन बिल: जानें इसके बड़े बदलाव और असर 7300mAh बैटरी वाला पावरफुल Smartphone आ रहा है, अगले हफ्ते होगा Launch! 130km का माइलेज देगी ये सस्ती बाइक! कीमत है सिर्फ इतनी भारत रत्न प्राप्त करने वाली पहली महिला कौन थीं?