सोमवार 17 जनवरी को माउंटेनियरिंग और स्कीइंग इंस्टिट्यूट ITBP औली के हिमवीरों ने बर्फ से ढकी खूबसूरत वादियों में बड़े ही उत्साह के साथ वर्ल्ड स्नो डे मनाया। इस मौके पर ITBP के जवानों ने औली की बर्फीली ढलानों पर स्कीइंग का जमकर लुत्फ उठाया।
#WorldSnowDay celebrated by #Himveers of Mountaineering and Skiing Institute ITBP Auli, Uttarakhand on 17 January 2021.#Himalayas pic.twitter.com/lbvLlI5qnL
— ITBP (@ITBP_official) January 18, 2021
ITBP के हिमवीरों ने हाथों में लिए तिरंगे
ITBP के हिमवीर तिरंगे को हाथों में लहराते हुए स्कीइंग करते नजर आए। इसके अलावा औली के स्थानीय लोगों और यहां पहुंचे पर्यटकों ने भी वर्ल्ड स्नो डे के मौके पर स्कीइंग का जमकर लुत्फ उठाया। आप को बता दें, औली में पिछले 9 वर्षों से निरंतर जनवरी के तीसरे रविवार को वर्ल्ड स्नो डे मनाया जा रहा है।
More glimpses…#WorldSnowDay celebrated by #Himveers of Mountaineering and Skiing Institute ITBP Auli, Uttarakhand on 17 January 2021.#Himalayas pic.twitter.com/Q2v1p7gE5O
— ITBP (@ITBP_official) January 18, 2021
वर्ड स्नो डे प्रत्येक वर्ष जनवरी के तीसरे रविवार को मनाया जाता है। इस दिन बर्फ से जुड़े खेलों को बढ़ावा दिया जाता है। जबकि इंटरनेशनल स्की फेडरेशन (FIS) दुनिया भर में स्की और स्नोबोर्ड स्कूल, स्की रिसॉर्ट और पर्यटन बोर्ड जैसे संगठनों के साथ मिलकर लोगों को विभिन्न गतिविधियों में शामिल होने के लिए प्रोत्साहित करता है।
इंटरनेशनल स्की फेडरेशन की एक रिसर्च से यह पता चला कि बर्फ से संबंधित गतिविधि वाले खेलों में भाग लेने वाले लोगों की संख्या में कमी हो रही है, जिस कारण वर्ल्ड स्नो डे की शुरुआत की गई।